शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाते हुए पहुंची 50 करोड़ पार
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जून 2022 (14:00 IST)

जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाते हुए पहुंची 50 करोड़ पार

JugJugg Jeeyo box office collection report | जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाते हुए पहुंची 50 करोड़ पार
पिछले सप्ताह रिलीज हुई मूवी जुग जुग जियो में वरुण धवन, कियारा अडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर जैसे सितारे हैं। करण जौहर का बैनर है। फिल्म का खूब प्रचार भी हुआ, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई। कायदे से इसे पहले वीकेंड पर ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेना था, लेकिन यह काम करने में 6 दिन लग गए। अब इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सफल होना नामुमकिन हो गया।
 
फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अब तक इस प्रकार रहा: 
  • पहला दिन: 9.28 करोड़ रुपये
  • दूसरा दिन : 12.55 करोड़ रुपये
  • तीसरा दिन : 15.10 करोड़ रुपये 
  • चौथा दिन : 4.82 करोड़ रुपये
  • पांचवां दिन : 4.52 करोड़ रुपये
  • छठा दिन : 3.97 करोड़ रुपये 
 
6 दिन में फिल्म ने 50.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का जो भी थोड़ा बहुत कलेक्शन आया है और मेट्रो सिटीज से ही आया है। मध्यम और छोटे शहरों में फिल्म ने बेहद कमजोर प्रदर्शन किया है। 
 
बॉलीवुड में मायूसी 
बॉलीवुड को इस फिल्म से बहुत आशाएं थीं जो पूरी नहीं हो पाई। इससे मायूसी छाई है। जून महीने में प्रदर्शित 'सम्राट पृथ्वीराज', 'निकम्मा' और 'जुग जुग जियो' बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं। भूल भुलैया 2 के बाद कोई बड़ी हिट नहीं मिली है। 
ये भी पढ़ें
भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते हो दिखाता अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' का गाना 'तेरे साथ हूं मैं' रिलीज