शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. charu asopa and rajeev sen hurl allegations at each other
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जून 2022 (13:14 IST)

राजीव सेन और चारु असोपा ने लगाए एक दूसरे पर आरोप, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी छवि खराब करने के लिए झूठ फैलाया...

राजीव सेन और चारु असोपा ने लगाए एक दूसरे पर आरोप, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी छवि खराब करने के लिए झूठ फैलाया... | charu asopa and rajeev sen hurl allegations at each other
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई-भाई राजीव सेन और चारु असोपा का रिश्ता अक्सर चर्चा में रहता है। दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया। चारु ने अपने पति राजीव सेन से अलग होने के लिए कानूनी रास्ता अपनाते हुए तलाक की मांग की है।  

 
वहीं अब चारु असोपा ने राजीव संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने अपने पति को पर्याप्त मौके दिए हैं, लेकिन अब वह अपने रिश्ते को खत्म करना चाहती हैं। चारु ने कहा, हर कोई जानता है कि शादी के बाद से ही मेरे और राजीव के बीच में ज्यादा दिनों तक कुछ भी अच्छा नहीं चला। हमारी शादी का रिश्ता टूटने की खबर कोई पब्लिकसिटी स्टंट नहीं है, बल्कि मैं इस रिश्ते से तंग आ गई हूं।
 
उन्होंने कहा, राजीव ने मेरी छवि खराब करने के लिए काफी झूठ फैलाया है। जिसे मैं कतई बर्दाशत नहीं कर सकती। मैं अपनी बेटी जियाना के भविष्य को देखते हुए कानूनी रास्ते के तहत राजीव से अगल होना चाहती हूं।
 
वहीं राजीव सेन ने चारु पर उनकी पहली शादी को छिपाने का आरोप लगाया है। राजीव ने कहा, उनके होमटाउन बीकानेर के लोगों के अलावा किसी को भी उनकी पहली शादी के बारे में पता नहीं था। इस खबर ने मुझे काफी शॉक किया और बुरी तरह हिलाकर रख दिया। शादी के 3 साल और मुझे कुछ भी पता नहीं। मैं समझता हूं कि यह उसका अतीत था, लेकिन कम से कम मुझे इस बारे में बताना चाहिए था और मैं सम्मान के साथ इसे स्वीकार भी करता।
 
बता दें कि राजीव सेन और चारु असोपा ने साल 2019 में शादी रचाई थी। चारु असोपा जहां एक एक्ट्रेस हैं। वहीं राजीव सेन एक बिजनेसमैन और कंटेंट क्रिएटर हैं। शादी के दो साल बाद 2021 में यह कपल एक बेटी जियाना के माता-पिता बने थे।
 
ये भी पढ़ें
जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाते हुए पहुंची 50 करोड़ पार