ऐसे बिताई थी जाह्नवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी के साथ आखिरी रात
श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर अपनी पहली फिल्म 'धड़क' के लिए तैयारी में लगी हैं। वे करण जौहर की इस फिल्म में ईशान खट्टर के साथ नज़र आएंगी। वोग मैगजीन के साथ अपने पहले इंटरव्यु में उन्होंने कई बातें की। इसमें जाह्नवी का अलग ही अवतार देखने को मिला। सिर्फ लुक्स ही नहीं, उन्होंने कई बातें भी ऐसी की जिसमें एक अलग ही जाह्नवी नज़र आ रही थीं।
सबसे खास बात यह थी कि उनका पहला इंटरव्यु करण जौहर ने लिया। जाह्नवी उन्हें अपना मेंटॉर मानती हैं। इस इंटरव्यू में पहली बार अपनी मां श्रीदेवी के बारे में उन्होंने खुलकर बात की।
जाह्नवी ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि यह तब की बात है जब श्रीदेवी मोहित मारवाह और अंतरा मोतीवाला की शादी में दुबई जाने की तैयारी कर रही थीं।
उस दिन जाह्नवी की शूटिंग लंबी चली थी। ऐसे में जाह्नवी जब घर पहुंची तो वे चाहती थीं कि उनकी मां उन्हें सुलाए। श्रीदेवी ने शादी के लिए पैकिंग की और इसके बाद जाह्नवी को सुलाया भी। किसे पता था कि ये आखिरी बार है जब श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी को प्यार कर रही हैं।
जाह्नवी ने बताया कि मैं हमेशा उनके साथ छोटी बच्ची जैसी रह सकती थी। जब मैं उठती थी तो मैं सबसे पहले उनके लिए पुछती थी। कभी-कभी मुझे लगता था कि वे ही मुझे सुलाएं और वे मुझे खाना भी खिलाती थीं। मैं शादी में नहीं जा सकी क्योंकि मैं शूट पर थी। इसलिए मुझे लगता था कि मां जल्दी ही दुबई से आए और मुझे सुलाए। उस रात जब वे पैक़िंग कर रही थी तब भी मैं यही चाहती थी। मां जब आईं तब तक मैं आधी सो चुकी थी। लेकिन उनका मेरे सिर पर हाथ फेरना अब भी फील कर सकती हूं।