शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jhanak upcoming episode singer kumar sanu to make appearance dance faceoff
Last Updated : शनिवार, 10 अगस्त 2024 (15:52 IST)

Jhanak : अर्शी और झनक का होगा डांस फेस ऑफ, कुमार सानू दर्ज कराएंगे अपनी मौजूदगी

jhanak upcoming episode singer kumar sanu to make appearance dance faceoff - jhanak upcoming episode singer kumar sanu to make appearance dance faceoff
jhanak upcoming episode : स्टार प्लस के शो 'झनक' में हिबा नवाब मुख्य किरदार झनक की भूमिका में हैं। जबकि, कृषाल आहूजा ने अनिरुद्ध का किरदार निभाया है और चांदनी शर्मा अर्शी का किरदार निभा रही हैं। झनक की कहानी एक टैलेंटेड लड़की के बारे में है, जो कई चुनौतियों का सामना करती है और डांसर बनने का सपना देखती है। 
 
हिबा नवाब, कृषाल आहूजा और चांदनी शर्मा स्टारर इस शो को दर्शकों से बहुत प्यार और तारीफें मिली है। झनक की फिलहाल की कहानी में झनक, अनिरुद्ध और अर्शी को दिखाया गया है। झनक एक डांस कॉम्पिटिशन के लिए तैयार हो रही है, जहां वह अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को इंप्रेस करेगी। 
 
फैंस झनक और अर्शी के बीच डांस फेस-ऑफ भी देखेंगे। झनक और अर्शी अपने डांस फेस-ऑफ के लिए तैयार हैं, वहीं दर्शकों के लिए कुछ खास है। 12 अगस्त को दिग्गज गायक कुमार सानू झनक के शो में शामिल होंगे और डांस कॉम्पिटिशन का हिस्सा बनेंगे। यह एक बेहतरीन म्यूजिकल और विजुअल एक्सपीरियंस होगा।
 
कुमार सानू के शो झनक में आने से दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंचने वाला है। आपकी तरह हम भी उनके मशहूर गाने सुनने और उनके जादू का लुत्फ़ उठाने के लिए उत्सुक हैं। कुमार सानू की मधुर आवाज़ आपको अपनी स्क्रीन से चिपकाए रखेगी, इसलिए इस खास मौके का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाइए।
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट में हुई लापता लेडीज की स्पेशल स्क्रीनिंग, किरण राव बोलीं- अविश्वसनीय सम्मान मिला...