• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. laapataa ladies special screening held in Supreme Court Kiran Rao said Got an incredible honour
Last Modified: शनिवार, 10 अगस्त 2024 (16:11 IST)

सुप्रीम कोर्ट में हुई लापता लेडीज की स्पेशल स्क्रीनिंग, किरण राव बोलीं- अविश्वसनीय सम्मान मिला...

laapataa ladies special screening held in Supreme Court Kiran Rao said Got an incredible honour - laapataa ladies special screening held in Supreme Court Kiran Rao said Got an incredible honour
laapataa ladies special screening : जिओ स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म 'लापता लेडीज' जिसे किरण राव ने डायरेक्ट किया है, वह दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इसकी दिल को छू लेने वाली कहानी और कॉमेडी ने न सिर्फ लोगों को इंटरटेन किया है बल्कि उन पर एक गहरा असर भी छोड़ा है। 
 
सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म दोनों पर दिल जीतने के बाद, फिल्म ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय में स्क्रीनिंग करके एक और माइलस्टोन अपने नाम कर लिया है। यह फिल्म के लिए एक खास पल था, जिसमें प्रोड्यूसर आमिर खान और डायरेक्टर किरण राव, ने अन्य महत्वपूर्ण मेहमानों के साथ स्क्रीनिंग में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kiran Rao (@raodyness)

लापता लेडीज़ की स्क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के ऑडिटोरियम में हुई। यह लैंगिक संवेदनशीलता कार्यक्रम का हिस्सा था। ऐसे में, किरण राव ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने गणमान्य लोगों को फिल्म दिखाने के सम्मान के लिए दिल से आभार भी व्यक्त किया। 
 
किरण राव ने कैप्शन में लिखा, कल हमें सुप्रीम कोर्ट में अपनी फिल्म लापता लेडीज की स्क्रीनिंग का अविश्वसनीय सम्मान मिला। जैसा कि इन तस्वीरों में दिख रहा है, मैं बहुत खुश हूं! हमारे बेहतरीन CJI डीवाई चंद्रचूड़, उनकी बेहतरीन साथी सुश्री कल्पना दास और CJI की पूरी टीम का तहे दिल से शुक्रिया करती हूं। 
 
उन्होंने लिखा, यह एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी और मैं अपने पूरे कास्ट और क्रू  की ओर से इस सम्मान के लिए बहुत आभारी हूं। (हम सबके लिए दिए गए बेहतरीन मेहमानवाजी के लिए श्री अतुल कुरहेकर, डॉ. सुखदा प्रीतम, सुश्री तरन्नुम खटाना और श्री राकेश कुमार का खास धन्यवाद किया जाना चाहिए।) - @atulkurhekar #laapataaladies #supremecourt"
 
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई द्वारा लिखा गया है, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखा गया है। 
ये भी पढ़ें
वेदा का नया गाना जरूरत से ज्यादा हुआ रिलीज, जॉन अब्राहम और तमन्ना भाटिया की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री