मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Tiger Shroff, War Movie, Siddharth Anand, Promotion of War
Written By

रितिक-टाइगर: वॉर की दुश्मनी रील से निकल कर रियल लाइफ तक पहुंची?

रितिक-टाइगर: वॉर की दुश्मनी रील से निकल कर रियल लाइफ तक पहुंची? - Hrithik Roshan, Tiger Shroff, War Movie, Siddharth Anand, Promotion of War
रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए एक ही रास्ता चुना है। दोनों डांस में माहिर हैं और एक्शन भी अच्छा कर लेते हैं। ये दोनों बातें दोनों की यूएसपी है। 
 
दोनों को पहली बार उनके फैंस फिल्म 'वॉर' में साथ देखेंगे और इस फिल्म को लेकर उनके फैंस में जबरदस्त क्रेज है। रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ इस फिल्म का प्रमोशन तो कर रहे हैं, लेकिन अलग-अलग। दोनों साथ में प्रमोशन नहीं करेंगे? 
 
यह बात सुन दोनों के फैंस चौंक पड़े हैं। आखिर क्या है इसका कारण? वॉर में दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बने हैं। क्या यह दुश्मनी रील से निकल कर रियल लाइफ तक पहुंच गई है। 
 
दरअसल ऐसा एक रणनीति के तहत किया जा रहा है। सिद्धार्थ चाहते हैं कि रितिक और टाइगर को एक साथ देखना हो तो दर्शकों को बिग स्क्रीन पर देखना चाहिए। यदि प्रमोशन में पहले ही दोनों को साथ देख लिया तो इससे फिल्म के प्रति थोड़ा क्रेज कम हो जाएगा। 
 
साथ में दोनों फिल्म में एक-दूजे के प्रतिद्वंद्वी बने हैं। यदि फिल्म के रिलीज के पहले दोनों प्रमोशन साथ करेंगे। दोस्ताना व्यवहार करेंगे तो इससे फिल्म देखने का मजा थोड़ा किरकिरा हो सकता है। इसीलिए दोनों को साथ में प्रमोशन करने से रोक दिया गया है। 
ये भी पढ़ें
यह चुटकुला जोर से हंसा देगा आपको : 'तेजपत्ता' बहू और 'हरा धनिया' बेटी