HOT LOOK : हेट स्टोरी 3 में डेज़ी शाह का सेक्सी अंदाज (Photos)
हेट स्टोरी 3 के लिए डेज़ी शाह ने काफी कुछ दांव पर लगा दिया है। सलमान की खोज डेज़ी की 'जय हो' पिट गई थी इसलिए नफरत की कहानी की सफलता उनके लिए अहम है। फिल्म में उन्हें ग्लैमरस और सेक्सी अंदाज में पेश किया गया है। इस लुक के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। पसीना बहाने की एक वजह और भी है। सलमान की एक और खोज ज़रीन खान भी फिल्म में है। दोनों में मुकाबला है और तुलना भी होगी कि कौन 'कातिल' लग रही है? डेज़ी का सेक्सी अंदाज देखने के लिए क्लिक करते जाइए।