• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hate Story 3, Daisy Shah, Zarine Khan
Written By

'हेट स्टोरी 3' में डेज़ी शाह का 10 मिनट का रोल!

हेट स्टोरी 3
चार दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'हेट स्टोरी 3' का ट्रेलर इन दिनों धूम मचाए हुए है। ज़रीन खान और डेज़ी शाह के बिंदास अंदाज से सभी चकित हैं। पिछले दिनों खबर आई कि डेज़ी शाह के रोल पर कैंची चल गई है और सेंसर बोर्ड ने उनका रोल काट-छांट कर बहुत छोटा कर दिया है। वे फिल्म में कुछ दृश्य और गाने में नजर आएंगी। 

 
फिल्म से जुड़े सूत्रों ने इससे इनकार किया है। उनके मुताबिक डेज़ी का शाह रोल सिर्फ दस मिनट का ही है और यह बात पहले से ही तय थी। सेंसर द्वारा उनका रोल छोटा किया जाने वाली बात गलत है। 
बताया जा रहा है कि 'हेट स्टोरी 3' हॉलीवुड मूवी 'इंडिसेंट प्रपोज़ल' (1993) से प्रेरित है, जिसमें एक बिजनेसमैन दूसरे बिज़नेसमैन की त्नी के साथ रात गुजारने के बदले में करोड़ों का ऑफर देता है। 
 
विशाल पंड्या द्वारा निर्देशित और टी-सीरिज द्वारा निर्मित हेट स्टोरी 3 में ज़रीन खान, डेज़ी शाह, शरमन जोशी और करणसिंह ग्रोवर हैं।