रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy wedding anniversary vicky kaushal called katrina kaif panic button
Written By WD Entertainment Desk

कैटरीना कैफ को इस नाम से बुलाते हैं पति विक्की कौशल

कैटरीना कैफ को इस नाम से बुलाते हैं पति विक्की कौशल | happy wedding anniversary vicky kaushal called katrina kaif panic button
katrina kaif vicky kaushal wedding anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बी-टाउन के परफेक्ट कपल हैं। दोनों की केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद करते हैं। कैटरीना और विक्की 9 दिसंबर को अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने अपनी और विक्की की दोस्ती के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि पति विक्की कौशल उन्हें किस नाम से बुलाते हैं। कैटरीना ने अपनी और विक्की की दोस्ती के बारे में बात करते हुए कहा था, हम दोनों एक-दूसरे से काफी अलग हैं। 
 

एक्ट्रेस ने कहा था, विक्की बहुत शांत हैं और मैं बहुत जल्दी नाराज हो जाती हूं। इसी वजह से विक्की मुझे 'पैनिक बटन' कहते हैं, जो इस बात पर आधारित है कि वह कितने घबराते हैं। हालांकि, हम इस बात को दिल पर नहीं लेते और खूब मस्ती करते हैं।
वहीं पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने खुलासा किया था कि करवा चौथ के दिन विक्की ने भी व्रत रखा था। एक्ट्रेस ने कहा, करवा चौथ पर मैं चांद का इंतजार कर रही थी। मैं बहुत भूखी थी, लेकिन यह बहुत अच्छी बात थी कि मेरे साथ विक्की ने भी व्रत रखा था। मुझे पता था कि वह मुझे कभी अकेले व्रत नहीं करने देंगे। 
गौरतलब है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 में राजस्थान में शादी रचाई थी। दोनों की शादी में परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान फैंस को देंगे सरप्राइज, यूएई में शूट किया 'डंकी' का स्पेशल गाना