• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. golden girl rashmika mandanna
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (16:56 IST)

'गोल्डन गर्ल' रश्मिका मंदाना को फैंस ने दिया एक स्पेशल सरप्राइज

'गोल्डन गर्ल' रश्मिका मंदाना को फैंस ने दिया एक स्पेशल सरप्राइज | golden girl rashmika mandanna
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में हैं ।उनकी हर एक अदा और लुक फैंस का दिल जीत लेता है। 'श्रीवल्ली' और पुष्पा स्टार रश्मिका मंदाना इस समय इंडस्ट्री की गोल्डन गर्ल हैं। पूरे देश में एक ह्यूज फैन बेस के साथ गोल्ड ब्रांड्स भी उन्हें साइन करना चाहते हैं, और उन्हें 'श्रीवल्ली' भी कहा जा रहा है, जो कि देवी लक्ष्मी का दूसरा नाम है। 

 
ऐसे में रश्मिका का नाम गोल्ड का पर्याय बन गया है। धनतेरस के शुभ मौके पर एक्ट्रेस के फैंस उनके लिए 'तेरी झलक अशरफी.. श्रीवल्ली' गाना गाकर रश्मिका और उनकी गोल्डन अपील का जश्न मना रहे हैं और उस पर खास पोस्टर भी बना रहे हैं।
 
कई बड़े गोल्ड ब्रांड्स रश्मिका को चेज भी कर रहे हैं ताकि वे विज्ञापन और प्रचार का चेहरा बन सकें। ऐसे इसलिए भी क्योंकि उन्हें श्रीवल्ली के रूप में जाना जाता है, जो पिछले 8 महीनों से देवी लक्ष्मी का दूसरा नाम है। रश्मिका अपने किरदार श्रीवल्ली से धूम मचाने के साथ देश के दिलों में गहराई से बस गई है। 
 
यही कारण है कि भारतीय गोल्ड ब्रांड्स के बीच उनकी ब्रांड अपील बहुत अधिक है। श्रीवल्ली के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और जिसकी वजह से रातोंरात उसे सफलता हासिल हो गई।
 
गोल्डन गर्ल रश्मिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो फिलहाल वो 'पुष्पा: द राइज़' के दूसरे पार्ट के लिए लिए कमर कस रही है, जिसमें वह अल्लू अर्जुन के साथ एक बार फिर से नजर आएंगी और 'श्रीवल्ली' के चहिते किरदार को रिवाइव करेंगी। इसके साथ ही उनके पास विजय थलापति के साथ 'वरिसु' और रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' पाइपलाइन में है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
बॉडीकॉन ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने फ्लॉन्ट किया अपना कर्वी फिगर