गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 16 soundarya sharma kissed gautam vig late night
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (15:45 IST)

बिग बॉस 16 : गौतम विग और सौंदर्या शर्मा के बीच बढ़ी नजदीकियां, आधी रात को हुए कोजी

बिग बॉस 16 : गौतम विग और सौंदर्या शर्मा के बीच बढ़ी नजदीकियां, आधी रात को हुए कोजी | bigg boss 16 soundarya sharma kissed gautam vig late night
'बिग बॉस 16' के घर में लड़ाई-झगड़ों के साथ-साथ लव स्टोरी भी देखने को मिल रही है। शो में इन दिनों गौतम विग और सौंदर्या का लव एंगल खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए हैं। बीते एपिसोड़ में में देर रात गौतम और सौंदर्या एक दूसरे को किस करते दिखे। 

 
बीते एपिसोड़ में गौतम अपने कमरे में लेटे हुए थे। तभी सौंदर्या उनके कमरे में आईं और गौतम के पास आकर लेट गईं। दोनों काफी देर तक बातें करते है। दोनों की बातें सुनकर अर्चना गौतम की नींद खुल जाती है और वह उन्हें बाहर जाकर बात करने को कहती हैं। 
 
अर्चना के टोकने के बाद गौतम और सौंदर्या बेड से उठकर वॉशरूम में जाते दिखते हैं। दोनों ने अपना माइक भी उतार दिया और वॉशरूम का दरवाजा भी बंद कर दिया। अगले दिन सौंदर्या, गौतम को गाल पर किस करती भी नजर आईं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर लगाए गंभीर आरोप, एक्ट्रेस ने की 'बिग बॉस 16' से बाहर करने की मांग