शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gehana vasisth shares her topless photo viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 सितम्बर 2021 (17:17 IST)

गहना वशिष्ठ ने शेयर की न्यूड तस्वीरें, बोलीं- मेरा कोई शोषण नहीं हुआ

गहना वशिष्ठ ने शेयर की न्यूड तस्वीरें, बोलीं- मेरा कोई शोषण नहीं हुआ - gehana vasisth shares her topless photo viral
अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार हो चुकी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 

 
हाल ही में गहना ने अपनी कुछ न्यूड तस्वीरें शेयर की है, इसके साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। गहना ने बताया कि इस फोटोशूट के लिए उनके साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई।
 
गहना वशिष्ट ने लिखा, जब हयात होटल में ऐसा फोटोशूट हो रहा था। उस वक्त हमारे इर्द-गिर्द 20 लोग मौजूद थे। मेरा कोई शोषण नहीं हुआ। ना ही मैंने सेट पर कोई शराब पी थी और ना ही जूस पिया था। मैं पूरे सेंस में थी। मैं सेट पर ऑटो से गई थी और दूसरे ऑटो से ठीक-ठाक तरीके से घर चली आई।
 
मैंने अपने पैरेंट्स को भी साथ में रखा था। सबसे जरूरी बात मैं 18 साल से ऊपर की हूं और एक रेगुलर आर्टिस्ट हूं। तो कृपया करके 1 साल या 6 महीने बाद अपने प्रोड्यूसर पर धार 370, 376 और 354 ना लगाए। अगर आपको मेरी पोस्ट पसंद नहीं है तो आप मुझे ब्लॉक कर सकते हैं। मैं अपने वॉल पर जो चाहे वो पोस्ट कर सकती हूं।
 
बता दें कि गहना वशिष्ठ को अश्लील फिल्म मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद वह लगभग 4 महीने जेल में रही थीं। गहना को पिछली 2 एफआईआर पर जमानत मिली है और मुंबई पुलिस ने हाल ही में एक नई एफआईआर में उनका नाम शामिल किया है।
 
ये भी पढ़ें
'भूल भुलैया 2' की शूटिंग के दौरान चली गई थी कार्तिक आर्यन की आवाज