• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. First Look of Amitabh Bachchan in Hindi Movie Badla
Written By

शाहरुख ने अमिताभ से कहा कि मैं आपसे बदला लेने आ रहा हूं बच्चन साहब

शाहरुख ने अमिताभ से कहा कि मैं आपसे बदला लेने आ रहा हूं बच्चन साहब - First Look of Amitabh Bachchan in Hindi Movie Badla
शाहरुख खान ने खुलेआम ट्वीट कर अमिताभ बच्चन से कहा कि मैं आपसे बदला लेने के लिए आ रहा हूं बच्चन साहब, आप तैयार रहिए। इस पर अमिताभ ने जवाब दिया कि बदला लेने का टाइम तो निकल गया... अब तो सब को बदला देने का टाइम है। 
ये नोक-झोक अमिताभ की आगामी फिल्म 'बदला' को लेकर हो रही है जिसकी रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'बदला' 8 मार्च को रिलीज होगी। 
इस फिल्म को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है और सुजॉय घोष इसके निर्देशक हैं। 
 
2016 में रिलीज हुई स्पैनिश थ्रिलर फिल्म कॉन्ट्राटिएम्पो का हिंदी रिमेक है। यह एक थ्रिलर मूवी है। निश्चित रूप से इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता है। इस फिल्म में अमिताभ का लुक जारी हो गया है। 
ये भी पढ़ें
काम न मिलने से डिप्रेशन में थे महेश आनंद, की थी 5 शादियां