• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. First day box office report of 2.0 starring Rajinikanth
Written By

Box Office पर कैसा रहा रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का पहला दिन?

बॉक्स ऑफिस
29 नवम्बर को रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' रिलीज हुई और पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खासा धमाल मचाया। फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 20.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यह एक डब फिल्म है, रजनीकांत उत्तर भारत में दक्षिण भारत की तुलना में कम लोकप्रिय हैं, फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई है, इन बातों को ध्यान में रखते हुए यह कलेक्शन बेहतरीन माने जाएंगे। 
 
साथ ही फिल्म को दर्शक थ्री-डी वर्जन में ही देखना चाहते हैं, इसलिए टू-डी वर्जन के कलेक्शन पर भी असर पड़ा है क्योंकि थ्री-डी फिल्म दिखाने वाले थिएटर्स की संख्या कम है। 
 
फिल्म ने दक्षिण भारत में भी धूम मचा रखी है। आंध्र प्रदेश और तेलगांना में पहले दिन का ग्रॉस कलेक्शन 19 करोड़ रुपये रहा। कर्नाटक में इस फिल्म का कलेक्शन लगभग 9 करोड़ रुपये रहा। तमिलनाडु में कलेक्शन 20 करोड़ रुपये के लगभग है। चेन्नई में पहले दिन 2.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया है। केरल में लगभग 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया है। 
 
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की बात की जाए तो 2.0 का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। हां, ये बात जरूर है कि बाहुबली 2 की तुलना में फिल्म पीछे है। 
 
दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही है जबकि फिल्म समीक्षकों की राय मिश्रित है। फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी हो रही है जिसको देख माना जा सकता है कि फिल्म आगामी तीन दिनों में अच्छा प्रदर्शन करेगी। हिंदी वर्जन का पहले वीकेंड का बिजनेस सौ करोड़ के आसपास रह सकता है। 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण की रिसेप्शन ड्रेस है बेहद खास, बनाने में लगा इतना समय