मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone ranveer singh mumbai wedding reception dress making video
Written By

दीपिका पादुकोण की रिसेप्शन ड्रेस है बेहद खास, बनाने में लगा इतना समय

दीपिका पादुकोण की रिसेप्शन ड्रेस है बेहद खास, बनाने में लगा इतना समय - deepika padukone ranveer singh mumbai wedding reception dress making video
बॉलीवुड के हॉट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 6 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंध चुके है। यह कपल 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन के दौरान रॉयल लुक में नजर आया। 
 
दीपिका पादुकोण रिसेप्‍शन में ऑफ व्‍हाइट कलर का आउटफिट पहनकर पहुंची थी जिसपर गोल्‍डन कलर की हैवी कारीगरी की गई थी। वहीं रणवीर भी ऑफ व्‍हाइट कलर की शेरवानी में नजर आए। दीपिका की इस ड्रेस की खासियत इस पर किया गया चिकनकारी वर्क था। जिसे डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला ने तैयार किया था।
 
डिजाइनर संदीप खोसला-अबु जानी ने दीपिका की ड्रेस का मेकिंग वीडियो शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि ये शानदार ड्रेस कैसी बनी। डिजाइनर ने बताया कि अलग अलग कारीगरों ने इस ड्रेस को तैयार करने में काम किया। सभी का‍रीगरों के कुल घंटे को जोड़ा जाए तो इसे तैयार होने में 16,000 घंटे लगे। उन्होंने बताया कि हमने विशेष रूप से इस ड्रेस के लिए ज्वैलरी भी डिजाइन की। 
 
दीपवीर 21 नवंबर को बेंगलुरु में और 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन देने के बाद अब आखिरी रिसेप्शन 1 दिसंबर को मुंबई में देने वाले हैं। जिसमें खास तौर पर बॉलीवुड सेलेब्स और फ्रैंड्स शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें
कुमार सानू को सलमान का डर क्यों है?