कानूनी पंचड़े में फंसीं शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, गैर जमानती धारा में केस हुआ दर्ज
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' की सुपर सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए शाहरुख ने करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इसी बीच शाहरुख का परिवार कानूनी पंचडे में फंस गया है। शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज हुई है। ये मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा है। गौरी के खिलाफ लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।
खबरों के अनुसार मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने आरोप लगाया कि तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ में उन्होंने एक फ्लैट खरीदा था। इसकी कीमत करोड़ों में थी। वह अबतक कंपनी को 86 लाख रुपए दे चुके हैं, फिर भी उन्हें फ्लैट नहीं मिला है।
शाहरुख खान की पत्नी गौरी इस कंपनी में ब्रांड एम्बेस्डर है। इसलिए उन्होंने गौरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गौरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शख्स ने कंपनी के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी और डायरेक्टर महेश तुलसियानी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है।
एफआईआर दर्ज कराने वाले शख्स का कहना है कि उन्होंने ब्रांड एम्बेस्डर गौरी खान के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर यह फ्लैट लिया था। गौरी के खिलाफ जिस आईपीसी की जिस धारा में केस दर्ज किया गया है वह गैर-जमानती हैं। फिलहाल इस मामले में गौरी या शाहरुख की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
बता दें कि गौरी खान आर्किटेक्ट डिजाइन हैं। वह 'गौरी खान डिजाइन्स' नाम की कंपनी चलाती हैं। जो इंटीरियर डिजाइन में काम करती है। वह अपने ब्रांड का फर्नीचर आलीशान घरों के लिए प्रोवाइड करती हैं। Edited By : Ankit Piplodiya