मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. film simmba sara ali khan rohit shetty
Written By

सिम्बा के लिए सारा को जोड़ने पड़े थे रोहित शेट्टी के हाथ

सिम्बा के लिए सारा को जोड़ने पड़े थे रोहित शेट्टी के हाथ - film simmba sara ali khan rohit shetty
सारा अली खान और रोहित शेट्टी स्टारर फिल्म सिम्बा 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। सारा की पहली फिल्म केदारनाथ में उनके अभिनय को खूब सराहा गया हैं। अब फैंस को उनकी दूसरी फिल्म का इंतजार हैं। 
 
फिल्म सिम्बा में काम करने के लिए सारा ने खूब मेहनत की हैं, सिर्फ किरदार के लिए नहीं बल्कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी से काम मांगने के लिए भी उन्हें कई मैसेज भेजने पड़े। फिल्म सिम्बा के प्रमोशन के दौरान सारा ने बताया कि उन्हें रोहित शेट्टी की सिम्बा में काम इतनी आसानी से नहीं मिला है। वह लगातार, कई बार रोहित को मेसेज करके काम मांगती रहीं। शुरू में तो रोहित सारा के मेसेज का कोई जवान नहीं देते थे, लेकिन बाद में जब सारा के कई मेसेज पढ़ें, तब उन्होंने जवाब दिया और मिलने के लिए बुलाया।
 
सारा बताती है कि एक दिन मैं सफेद रंग का सलवार कमीज पहन कर, बालों में जूड़ा लगाकर, एकदम साधारण रूप में काम मांगने और बात करने गई थी। मैंने रोहित सर के सामने सचमुच हाथ जोड़े और कहा कि सर आप मुझे काम दे दो। मैं नई थी, आज भी हूं, उस समय सिर्फ एक ही फिल्म केदारनाथ से जुड़ी थी, जिसका डावांडोल हो रहा था। ऐसे में कोई मुझे दूसरी फिल्म नहीं देने वाला था, लेकिन रोहित सर ने भरोसा जताया और अपनी फिल्म में लिया। 
 
सारा ने कहा कि मैं रोहित शेट्टी की फिल्मों की बहुत बड़ी फैन हूं। मैं चाहती हूं ऐसा कोई जॉनर न हो, जिसे लेकर लोग कहें कि यह काम तो सारा नहीं करेगी। मैं हर तरह के किरदार, हर तरह की कहानियां और सभी प्लेटफॉर्म के लिए काम करना चाहती हूं। रोहित शेट्टी कमर्शल सिनेमा के किंग है और रणवीर सिंह देश के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, इन दोनों के साथ काम करना बहुत बड़ी बात है।
ये भी पढ़ें
सिम्बा का नया गाना 'आला रे आला' हुआ रिलीज, दिखा रणवीर का बिंदास अंदाज