• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film joram and kennedy to be screened at sydney film festival
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 10 मई 2023 (17:02 IST)

सिडनी फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई जी स्टूडियोज की 'कैनेडी' और 'जोरम'

सिडनी फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई जी स्टूडियोज की 'कैनेडी' और 'जोरम' | film joram and kennedy to be screened at sydney film festival
sydney film festival : जी स्टूडियोज इंटरनेशनल फेस्टिवल सर्किट में बैक-टू-बैक प्रीमियर और स्क्रीनिंग के साथ वैश्विक स्तर पर भारतीय स्टोरी टेलिंग के लिए सफलतापूर्वक और लगातार एक जगह बना रहा है। इस बार जी स्टूडियोज ने प्रतिष्ठित सिडनी फिल्म फेस्टिवल में 'जोरम' और 'कैनेडी' को शामिल कर डबल खुशी हासिल की है। 

 
जबकि मनोज बाजपेयी स्टारर 'जोरम' आधिकारिक प्रतियोगिता में है, राहुल भट स्टारर अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। सिडनी फिल्म फेस्टिवल 7 जून से शुरू होगा और 15 जून 2023 तक चलेगा।
 
इस पर जी स्टूडियोज के सीबीओ, शारिक पटेल ने कहा, 'जोरम' और 'कैनेडी' दोनों ही अनूठी कहानियां हैं। इस तरह की महान प्रतिभाओं यानी अनुराग कश्यप और देवाशीष मखीजा के साथ काम करना खुशी की बात है। जी स्टूडियोज को सबसे प्रतिष्ठित ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में जाने का मौका मिला है। रॉटरडैम, कान्स और बर्लिन के बाद अब हम सिडनी में दर्शकों को लुभाने के लिए उत्सुक हैं।
 
'गुड बैड फिल्म्स' के निर्देशक और निर्माता अनुराग कश्यप ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि कैनेडी को कान्स के बाद सिडनी में दिखाया जाएगा, और इससे भी बड़ी बात यह है कि आखिरकार मुझे इस खूबसूरत फेस्टिवल में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। कैनेडी के लिए यह एक खूबसूरत यात्रा होने जा रही है।
 
'मखीजा फिल्म्स' के निर्देशक और निर्माता देवाशीष मखीजा ने आगे, ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े - सिडनी फिल्म फेस्टिवल - में मुख्य प्रतियोगिता में 'जोरम' का चुना जाना और भी खास हो जाता है क्योंकि हम फेस्टिवल की व्यापक स्थिरता संबंधी चिंताओं और जोरम के अपने नरेटिव के बीच महान तालमेल पाते हैं जो विकास की लागत पर सवाल उठाना चाहता है और न्याय की असमानताएं। ऐसा लगता है कि मेहनत और जुनून को रिवॉर्ड दिया गया है क्योंकि हम मखीजा फिल्म्स की जोरम को विश्व सिनेमा में बेस्ट क्यूरेटर और दर्शकों के बीच गहरी प्रतिध्वनि के रूप में देखते है।
 
जबकि 'जोरम' का प्रीमियर इससे पहले प्रतिष्ठित आईएफएफआर 2023 में हो चुका है, वहीं 'कैनेडी' इस महीने के आखिर में फेस्टिवल डे कान्स में प्रीमियर के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
यूट्यूब पर छाया 'आदिपुरुष' का ट्रेलर, 24 घंटे में मिले इतने मिलियन व्यूज