मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Farhan Akhtar shares pool pic with girlfriend Shibani Dandekar
Written By

स्विमिंग पूल में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर का खुल्लम-खुल्ला प्यार

फरहान ने कहा तुम बहुत सुंदर हो शिबानी

स्विमिंग पूल में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर का खुल्लम-खुल्ला प्यार - Farhan Akhtar shares pool pic with girlfriend Shibani Dandekar
पिछले कुछ समय से फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के रिलेशनशिप को लेकर काफी बातें हो रही हैं। आखिरकार फरहान अब खुल्लम-खुल्ला सामने आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वे अपनी और शिबानी की ऐसी फोटो पोस्ट कर रहे हैं जिसके जरिये सब कुछ बयां हो जाता है। 
 
हाल ही में फरहान ने ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जिसके बाद कहने को कुछ रह ही नहीं जाता। इस फोटो में फरहान और शिबानी स्विमिंग पूल में नहाते नजर आ रहे हैं। यह खुल्लम-खुल्ला प्यार का इज़हार है। 

अपने से सात साल छोटी शिबानी के साथ यह फोटो फरहान ने 13 जनवरी को पोस्ट की। प्यार का इज़हार करते हुए फरहान ने लिखा- जब तक तुम मेरे साथ हो मैं तुम्हें कभी नहीं खोऊंगा। तुम बहुत सुंदर हो शिबानी। तुम्हें बहुत सारा प्यार। इस बात से साफ़ हो गया कि शिबानी से फरहान बेइंतहा प्यार करते हैं। 
 
फरहान की इश्कबाजी 
2017 में फरहान अपनी पत्नी अधूना से अलग हो गए थे। इसके बाद उनका नाम अदिति राव हैदरी और श्रद्धा कपूर से जोड़ा गया। बाद में शिबानी से लिंक अप की खबरें आने लगी। शुरुआत में इन पर यकीन करना मुश्किल था, लेकिन अब दोनों एक-दूजे के प्रति गंभीर हैं जिसके कारण अब यह बात पक्की ही माना जाना चाहिए। 
 
इन दिनों फरहान काम-धाम छोड़ कर इश्कबाजी में डूबे हुए हैं। फरहान डॉन 3 जल्दी शुरू करने वाले हैं। साथ ही वे सोनाली बोस की आगामी फ़िल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग फिर से शुरू करने वाले हैं।