सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fardeen khan joins sanjay leela bhansali heeramandi
Written By
Last Modified: रविवार, 24 जुलाई 2022 (11:30 IST)

संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में हुई फरदीन खान की एंट्री

संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में हुई फरदीन खान की एंट्री | fardeen khan joins sanjay leela bhansali heeramandi
फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली इन दिनों अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियों में हैं। 'हीरा मंडी' भंसाली का पहला वेब सीरीज प्रोजेक्ट है। वह इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इस सीरीज से कई स्टार्स का नाम जुड़ चुका है। इस सीरीज के लिए मनीषा कोइराला से लेकर मुमताज तक के नाम की चर्चा हो रही है।

 
वहीं अब भंसाली के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में एक बॉलीवुड एक्टर की एंट्री हो गई है। खबरों के अनुसार लंबे समय से पर्दे से गायब एक्टर फरदीन खान 'हीरामंडी' से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक्टर ने अपने हिस्से की कुछ शूटिंग भी कर ली है और अब अगले शेड्यूल में वो बाकी की शूटिंग करेंगे।
 
फरदीन काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। वह 11 साल बाद वापसी कर रहे हैं। वहीं बीते दिनों उनकी फिल्म 'विस्फोट' की भी घोषणा हुई है। इस फिल्म से वह बड़े पर्दे पर कमबैक करेंगे। फैट से फिट हुए फरदीन के पास अब प्रोजेक्ट की लाइन लगना शुरू हो गई है।
 
'हीरामंडी' की बात करें तो इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्ढा काम कर रही हैं। सीरीज में आजादी से पहले का लाहौर दिखाने के लिए एक जबरदस्त सेट भी बनाया गया है। 'हीरामंडी' को नेटफ्लिक्स की सबसे महंगी वेब सीरीज बताया जा रहा है।
 
ये भी पढ़ें
जाह्नवी कपूर ऑफ शोल्डर ब्लू जम्प सूट में लगी गजब