बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. elderly couple feed akshay kumar and his daughter nitara gur roti teach him a life lesson
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (08:03 IST)

बेटी नितारा के साथ बुजुर्ग दंपति की झोपड़ी में पानी पीने गए थे अक्षय कुमार, मिली गुड़-रोटी की ट्रीट

बेटी नितारा के साथ बुजुर्ग दंपत्ति की झोपड़ी में पानी पीने गए थे अक्षय कुमार, मिली गुड़-रोटी की ट्रीट | elderly couple feed akshay kumar and his daughter nitara gur roti teach him a life lesson
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को अक्सर अपने बच्चो के साथ समय बिताते और उन्हें फिटनेस का ज्ञान देते हुए देखा गया है। अक्षय अपनी बेटी नितारा को जहां हर सुविधा दे रहे हैं, वहीं वे उसे जमीन से जुड़ा रहना भी सीखा रहे हैं।


हाल ही में अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटस पर नितारा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए मॉर्निग वॉक पर हुआ किस्सा बताया है। तस्वीर में अक्षय और नितारा एक बुजुर्ग दंपत्ति की झोपड़ी में नजर आ रहे हैं, जहां वे पानी की तलाश में गए थे। 
 
अक्षय और नितारा मॉर्निंग वॉक पर निकले थे और उन्होंने थोड़ा पानी पीने के लिए बुजुर्ग दंपत्ति के घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन दिलचस्प बात उन्हें वहां गुड़-रोटी की ट्रीट भी मिल गई। 
 
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आज मॉर्निंग वॉक पर बेटी को एक जीवन का सबक मिला। हम एक दयालु, बुजुर्ग दंपत्ति के घर में पानी पीने के लिए गए और उन्होंने हमें स्वादिष्ट गु़ड़-रोटी खिलाई। दया दिखाने में कोई पैसा नहीं लगता लेकिन इसके मायने काफी हैं।' 
 
अक्षय कुमार इन दिनों अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के गांव शिलिम में छुट्टियां मना रहे हैं। जहां बीते दिनों उन्होंने अपनी नानी सास का 80वां जन्मदिन भी मनाया था।