शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ekta kapoor first comedy show hum paanch back on zee tv
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 अप्रैल 2020 (17:02 IST)

लॉकडाउन में एक और कॉमेडी शो 'हम पांच' की टीवी पर वापसी, इस दिन से जी टीवी पर होगा प्रसारित

लॉकडाउन में एक और कॉमेडी शो 'हम पांच' की टीवी पर वापसी, इस दिन से जी टीवी पर होगा प्रसारित - ekta kapoor first comedy show hum paanch back on zee tv
एकता कपूर के डेब्यू शो 'हम पांच' की एक बार फिर टीवी पर वापसी होने जा रही हैं। दरअसल कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में 90 के दशक के कई टीवी शो की दोबारा वापसी हुई है। ऐसे में साल 1995 में आने वाले कॉमेडी शो हम पांच की भी टीवी पर वापसी होने जा रही है।

 
1995 से लेकर 1999 तक टेलीकास्ट हुए फैमिली कॉमेडी शो हम पांच ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था। 5 बहनों की ये कहानी सभी को काफी पसंद आती थी. जिसके चलते 2005 में भी इसका रिबूट आया जो एक साल तक चला। अब लॉकडाउन के बीच मेकर्स ने इसे दोबारा टेलीकास्ट करने का फैसला किया है।
 
खबरों के अनुसार 13 अप्रैल से दोपहर 12 बजे 'हम पांच' दर्शक जी टीवी पर इसे देख सकेंगे। पिछले मार्च महीने में ही शो ने 25 साल पूरे किए थे। ऐसे में चैनल ने लॉकडाउन में दर्शकों की उस पुरानी याद को फिर से ताजा करने के लिए इस शो को वापसी कराई है।
ये भी पढ़ें
रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले एक्टर का निधन, 'राम-लक्ष्मण' ने ट्वीट कर जताया शोक