• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. disha patani looks hot and bold in silver shimmery bralette and shorts photos goes viral
Last Modified: बुधवार, 11 दिसंबर 2024 (18:13 IST)

सर्दी के मौसम में दिशा पाटनी ने अपनी बोल्ड तस्वीरों से बढ़ाई गर्मी

disha patani looks hot and bold in silver shimmery bralette and shorts photos goes viral - disha patani looks hot and bold in silver shimmery bralette and shorts photos goes viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी फिल्मों से ज्यादा अपने बोल्ड लुक को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस अपने हॉट एंड सिजलिंग अंदाज से सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं। 
 
दिशा पाटनी ने इस बार बेहद ही सेक्सी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की है। इन तस्वीरों में वह सिल्वर शिमरी ब्रालेट और मैचिंग शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं। 
 
इस चमचामती ड्रेस में दिशा एक से बढ़कर एक अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। तस्वीरों में दिशा अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं। 
 
दिशा ने ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। दिशा ने यह सेक्सी आउटफिट सलमान खान के दबंग द टूर रीलोडेट के दौरान कैरी किया। 
 
दिशा पाटनी की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 61.5 मिलियन फॉलोअर्स है। दिशा जल्द ही मल्टीस्टारर फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आने वाली हैं। 
 
ये भी पढ़ें
ग्रेटेस्ट शोमैन राज कपूर: कपूर खानदान- विशाल और बेमिसाल