मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. delhi based businessman seeks fir against raj kundra and shilpa shetty in fraud case
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (11:24 IST)

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें और बढ़ी, बिजनेसमैन ने लगाया ठगी का आरोप

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें और बढ़ी, बिजनेसमैन ने लगाया ठगी का आरोप - delhi based businessman seeks fir against raj kundra and shilpa shetty in fraud case
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। राज कुंद्रा को पुलिस ने अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें एक पर अपलोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं अब एक बिजनेसमैन ने शिल्पा और राज पर ठगी का आरोप लगाया है। 
 
खबरों के अनुसार दिल्ली के बिजनेसमैन ने शिल्पा और राज पर लाखों रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। दिल्ली की एक कोर्ट ने सिटी पुलिस से राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के अलावा कई अन्य के खिलाफ बिजनेसमैन की शिकायत मामले में लिए गए एक्शन की रिपोर्ट मांगी है।
 
राज और शिल्पा पर आरोप ये भी है कि ठगी किए गए पैसों का उन्होंने गलत इस्तेमाल किया है। बिजनेसमैन विशाल गोयल ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके साथ धोखा किया और साल 2018 में एक मुंबई आधारित कंपनी में लाखों रुपए निवेश करवाए जिसका उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला है और शेयर प्राइस भी गिर गए। 
 
इस मामले में राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी के अलावा और लोग भी आरोपी हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि राज कुंद्रा और दूसरे लोगों ने अपनी कंपनी में इनवेस्ट करने के लिए उन्हें झूठ बोला और कंपनी को लेकर एक बढ़ा-चढ़ाकर बातें बताई गईं। उन्हें कंपनी में निवेश करने के लिए राजी किया और बताया गया कि ये कंपनी गेमिंग, एनिमेशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसी चीजों से जुड़ी हुई होगी। 
 
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन