शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, xXx: Return of Xander Cage, Vin Diesel, Ranveer Singh
Written By

इस एक्टर के साथ अद्‍भुत बच्चे पैदा करना चाहती हैं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण
हाल ही में दी‍पिका पादुकोण ने लोकप्रिय चैट शो 'द एलेन डिजेनर्स शो' में हिस्सा लिया और बिंदास बातें की। दीपिका ने इस शो में कहा कि वे इस एक्टर को बहुत पसंद करती हैं और उनके साथ अद्‍भुत बच्चा पैदा करने की बात भी सोच ली है। हालांकि दीपिका ने कहा कि यह सब उनके मन में है। वे कल्पना करती हैं कि वे साथ हैं, उनमें अच्छी बन रही है और हमारे अद्‍भुत बच्चे हैं। आपको बता दें कि ये एक्टर रणवीर सिंह नहीं हैं और यह जान कर रणवीर सिंह के दिल पर पता नहीं क्या गुजर रही होगी।  
कौन है वो एक्टर... अगले पेज पर
 

जिस एक्टर के साथ दीपिका अद्‍भुत बच्चे पैदा करने की कल्पना कर रही हैं उनका नाम है विन डीज़ल। विन के साथ दीपिका ने हाल ही में 'xXx: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज' नामक फिल्म की है। इस शो में एलेन ने दीपिका से विन और उनके रोमांस की बात पूछी थी, जिसके जवाब में दीपिका ने बच्चों वाली बात बोली। हाल ही में विन अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत आए थे और दीपिका पूरे समय उनके साथ रही थीं। 
xXx: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज के प्रीमियर पर दीपिका का हॉट अंदाज

 
ये भी पढ़ें
इंदौर ऑडिशन के साथ हुआ "टैलेंट के बाप" का आगाज