शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone katrina kaif kriti sanon or manushi chhillar who will star opposite hrithik roshan in satte pe satta remake
Written By

रितिक रोशन को नहीं मिल रही हीरोइन, क्या मानुषी छिल्लर के साथ करेंगे रोमांस?

रितिक रोशन को नहीं मिल रही हीरोइन, क्या मानुषी छिल्लर के साथ करेंगे रोमांस? - deepika padukone katrina kaif kriti sanon or manushi chhillar who will star opposite hrithik roshan in satte pe satta remake
साल 1982 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक बनने जा रहा है। जब से फिल्म में रितिक रोशन के लीड रोल निभाने की खबरें आई है, तब से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्म में उनके अपोजिट कौन सी एक्ट्रेस होगी।

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम दीपिका पादुकोण का आया। खबरें थी कि फराह खान और रोहित शेट्टी दोनों ही इस 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहते हैं। इसकी वजह ये है कि दीपिका हेमा मालिनी के रोल के लिए फिट हैं।

दूसरी वजह ये है कि हेमा मालिनी की खूबसूरती को भी दीपिका पर्दे पर दिखा सकती हैं। हालांकि बाद में दीपिका को लेने की खबर का खंडन कर दिया गया क्योंकि साल 2021 तक उनके पास डेट्स नहीं है। 
 
दीपिका के बाद फिल्म में कैटरीना कैफ को लेने की खबर सामने आई। कैटरीना कैफ के साथ रितिक रोशन फिल्म 'बैंग बैंग' और 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में काम कर चुके हैं। लेकिन कैटरीना के इस फिल्म में होने की संभावना इसलिए नहीं है क्योंकि मेकर्स इस फिल्म में एक नई जोड़ी को पर्दे पर दिखाना चाहती हैं। रितिक और कैटरीना साथ में काम कर चुके हैं। 
 
अब इस फिल्म में कृति सेनन के रितिक रोशन के अपोजिट नजर आने की चर्चा है। खबरों के अनुसार फराह खान रितिक के साथ किसी नई एक्ट्रेस को लेना पसंद करेंगी बजाए उन अन्य एक्ट्रेस के जो पहले ही फिल्मों में नजर आ चुकी है।
 
मिस इंडिया मानुषी छिल्लर का नाम भी सत्ते पे सत्ता के रीमेक की एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। लेकिन उनके साथ समस्या यह है कि मेकर्स को किसी ए-लिस्ट वाली हिरोइन की तलाश है।
ये भी पढ़ें
सारे दोस्तों से हाथ धो बैठोगे : जुम्मन चाचा का यह लतीफा मजेदार है