शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. disha patani reveals she lost her memory for 6 months due to an injury
Written By

दिशा पाटनी का खुलासा, सिर में चोट लगने की वजह से 6 महीने के लिए चली गई थी याददाश्त

दिशा पाटनी का खुलासा, सिर में चोट लगने की वजह से 6 महीने के लिए चली गई थी याददाश्त - disha patani reveals she lost her memory for 6 months due to an injury
बॉलीवुड की हॉट अदाकारा दिशा पाटनी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस के फिटनेस के साथ-साथ उनके जिमनास्टिक मूव्स को भी बेहद पसंद किया जाता है। दिशा उन एक्ट्रेस में से भी एक हैं जो फिल्मों अपने स्टंट खुद ही करती हैं।


दिशा पाटनी अक्सर जिम, डांस और स्टंट करते हुए वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। दिशा हमेशा से अपने आपको ज्यादा से ज्यादा डेरिंग चैलेंज करने की कोशिश करती हैं। उन्होंने मिक्सड मार्शल आर्ट से ट्रेनिंग ली है। 
 
हाल ही में फिल्म भारत में सलमान खान के साथ शूटिंग के दौरान दिशा के घुटने में चोट लग गई थी। हालांकि इससे वह बहुत जल्दी ठीक भी हो गई फिल्म की शूटिंग में जुट गई। अब दिशा ने हैरान कर देने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि एक बार ट्रेनिंग के दौरान वो घायल हो गई थी और उन्हें सिर पर चोट लग गई थी।

दिशा पाटनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह एक बार कंक्रिट के फर्श पर ट्रेनिंग करते हुए वह सिर के बल गिर गई थीं और उनके सिर में काफी चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से 6 महीने तक दिशा की यादाश्त चली गई थी। यही नहीं इस चोट से निकलने के लिए उन्हें कई महीने लग गए।
 
दिशा कहा, ’मैंने अपनी लाइफ के 6 महीने खो दिए क्योंकि मुझे कुछ भी याद नहीं था।’ लेकिन जब जिमानस्टिक या मार्शल आर्ट्स करने का मौका आया, उनमें कोई बदलाव नहीं आया वह सीखना चाहती थीं।
 
दिशा ने आगे अपने खुलासे में कहा कि मुझे जिमनास्टिक या मार्शल आर्ट बहुत पसंद है। मैं जब फिल्म की शूटिंग नहीं करती तो मैं  जिम्मनास्टिक और मिक्स मार्शल आर्ट के लिए प्रैक्टिस करती रहती हूं। मिक्स मार्शल आर्ट थोड़ी प्रैक्टिस के बाद आसानी से कर सकते हैं लेकिन जिम्मनास्टिक के लिए बहादुर और अस्थिरता बनाए रखना जरूरी होता है।