• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. boney kapoor shares throwback photo with hema malini
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 जनवरी 2022 (17:44 IST)

बोनी कपूर ने फिल्म 'महबूबा' के सेट से हेमा मालिनी संग शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

बोनी कपूर ने फिल्म 'महबूबा' के सेट से हेमा मालिनी संग शेयर की थ्रोबैक तस्वीर - boney kapoor shares throwback photo with hema malini
बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक बोनी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए पुराने दिनों को याद करते रहते हैं।

 
इसी कड़ी में बोनी ने अब हेमा मालिनी के साथ अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। बोनी कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है जो फिल्म महबूबा की शूटिंग के वक्त की है। 
 
ffffffffffff
फिल्म के सेट का लोकेशन बैंगलोर के पास का है। तस्वीर में बोनी कपूर, हेमा मालिनी और कुछ जूनियर अर्टिस्ट साथ में खड़े नजर आ रहे हैं। बोनी हाथ में फिल्म से जुड़े कुछ दस्तावेज लिए हुए तो वहीं हेमा मालिनी अपने कैरेक्टर के मुताबिक तैयार खड़ी दिख रही हैं।
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने लिखा, शक्तिदा (शक्ति सामंत) द्वारा कॉन्ट्यूनिटी असिस्टेंट के रूप में प्रोमोटेड 'महबूबा' की शूटिंग के दौरान हेमाजी के साथ बैंगलोर के पास 1976 में।
 
बता दें कि इससे पहले बोनी कपूर ने शबाना आजमी संग एक डांस वीडियो शेयर किया था। वीडियो में दोनों शम्मी कपूर की फिल्म 'जंगली' के गाने 'मेरे यार शब्बा खैर' पर डांस करते नजर आ रहे थे। 
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने पूरी की 'रामसेतु' की शूटिंग, अपनी सेना के साथ शेयर किया वीडियो