• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Bobby Deol, Akshay Kumar, Housefull 4
Written By

अक्षय कुमार के साथ पांचवीं फिल्म... मजा आ जाएगा

अक्षय कुमार के साथ पांचवीं फिल्म... मजा आ जाएगा - Bobby Deol, Akshay Kumar, Housefull 4
बॉबी देओल के लिए यही संतोष की बात है कि उन्हें फिल्में मिलने लगी हैं। जब से सलमान खान ने उन्हें 'रेस 3' में लिया है तब से निर्माता-निर्देशक बॉबी के बारे में भी सोचने लगे हैं। 
 
ये बात तो बॉबी भी जानते हैं कि अब बतौर हीरो फिल्म चलाने का दम उनमें नहीं रह गया है, लेकिन वे मल्टीस्टारर फिल्मों में फिट हो सकते हैं। भले ही रोल ज्यादा न हो, लेकिन बॉबी को कुछ तो करने को मिलेगा। 
 
रेस 3 को चलाने की सारी जवाबदारी सलमान के कंधों पर है। इसी तरह हाउसफुल 4 की ये जवाबदारी अक्षय कुमार पर है। बॉबी को यह फिल्म भी मिल गई है। 
 
अक्षय के साथ बॉबी ने अजनबी, दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और थैंक यू जैसी चार फिल्में की हैं। अक्की के साथ उनकी अच्छी बांडिंग है। 


 
चार फिल्म कर चुके बॉबी का कहना है कि अक्षय के साथ काम करना अच्छा लगता है। पांचवीं फिल्म भी साथ करेंगे तो मजा आ जाएगा। 
 
बॉबी की यमला पगला दीवाना फिर से भी आने वाले महीनों में रिलीज होगी। इसमें बॉबी पापा धर्मेन्द्र और भाई सनी के साथ नजर आएंगे। 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण के साथ लिप-लॉक करना चाहता है ये एक्टर