शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss 18 Know why Vivian Dsena is the real leader of the house
Last Modified: गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 (14:36 IST)

Bigg Boss 18 : जानिए क्यों विवियन डीसेना हैं घर के असली लीडर

Bigg Boss 18 Know why Vivian Dsena is the real leader of the house - Bigg Boss 18 Know why Vivian Dsena is the real leader of the house
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 के घर में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के सदस्य खाने की समस्या को लेकर खुद को काफी उलझन में पाते हैं। उनमें से ज्यादातर ने एक्टर अविनाश मिश्रा को गलत तरीके से परेशान किया है और अविनाश के पास घर के सारे राशन का कंट्रोल है। 
 
हालांकि, इस स्थिति में एक्टर विवियन डीसेना एक ऐसे व्यक्ति के रूप में उभरे हैं जो अविनाश से बातचीत करने में सक्षम हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि कुछ न कुछ खाना आता रहे। बीते एपिसोड में, विवियन को करणवीर के साथ बातचीत करते हुए देखा गया, जिन्होंने विवियन पर अविनाश के पीछे भागने का आरोप लगाया। 
 
उन्होंने कहा कि वह अविनाश के लिए कठपुतली हैं और कोई मूल्य नहीं जोड़ रहे हैं। हालांकि, विवियन की हरकतें यह निर्धारित करने के लिए पर्याप्त हैं कि वह घर में क्या मूल्य जोड़ते हैं। विवियन ने यह कहकर अपना रुख स्पष्ट किया कि उन्होंने पिछली बार सुनिश्चित किया था कि कोई भी भूखा न सोए। 
 
विवियन ने बताया कि कैसे घर के सदस्य उनसे भोजन की उम्मीद करते हैं और वह यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह अविनाश को सब कुछ बता दें। विवियन घर के ज़्यादातर लोगों से अलग, दूसरों के बयानों पर प्रतिक्रिया न करने का भी ध्यान रखते हैं। उनका शांत व्यवहार उनके आत्मविश्वास का प्रतीक है। जब शहज़ादा ने उन्हें गैंग लीडर कहने की कोशिश की, तो उन्होंने उसे सीधे घर का लीडर कहने के लिए कहा। और यही वह सच में हैं।
ये भी पढ़ें
क्या इस्लाम अपनाने के लिए चाहत खन्ना को किया गया था मजबूर? एक्ट्रेस बोलीं- सनातन धर्म में लौटकर खुश हूं