गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 promo mannara chopra and isha malviya fight
Last Modified: गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (15:04 IST)

Bigg Boss 17 : मनारा चोपड़ा-ईशा मालवीय के बीच छिड़ी जंग, एक्ट्रेस को बताया अनडिजर्विंग गर्ल

फिनाले की रेस में आगे जाने के लिए घरवालों के रिश्ते बिगड़ते ही जा रहे हैं

bigg boss 17 promo mannara chopra and isha malviya fight - bigg boss 17 promo mannara chopra and isha malviya fight
Bigg Boss 17 Promo: 'बिग बॉस 17' का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, घर के अंदर घमासान बढ़ता ही जा रहा है। फिनाले की रेस में आगे जाने के लिए घरवालों के रिश्ते बिगड़ते ही जा रहे हैं। एक तरफ अंकिता और मुनव्वर की दोस्ती में दरार आ गई है। वहीं कभी दोस्त रही ईशा मालवीय और मनारा चोपड़ा का रिश्ता भी बिगड़ गया है।
 
हाल ही में शो में हुआ टॉर्चर टास्क मनारा की टीम जीतकर फाइनलिस्ट बन गई है, ऐसे में हारे हुए कंटेस्टेंट काफी गुस्से में हैं। हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें मनारा और ईशा के बीच कैट फाइट होती दिख रही है। 
 
प्रोमो में टास्क की वजह से ईशा गुस्से में मन्नारा से झगड़ती दिख रही हैं। ईशा कहती हैं, क्या मुनव्वर फारुकी के साथ रहकर वो भी टू टाइमिंग हो गई है क्या? ईशा की ये बात मनारा हैरान हो जाती हैं और कहती हैं, पागल हो गई है।
यह सुनकर ईशा कहती हैं, पागल मत बोल वरना रेहप्पट पड़ेगा ऐसी फालतू बात मत कर। मनारा कहती हैं, मैंने तुझे बोला अभिषेक और समर्थ को लेकर। ईशा का गुस्सा कम नहीं होता है तो वो कहती हैं, मैं बोलूंगी जो मुझे बोलना है। इसके बाद वो मन्नारा पर इल्जाम लगाती है। 
 
इसपर ईशा कहती हैं, पैर दबा दबाकर गुलामी करके फिनाले में पहुंची है तू। नकली औरत, अनडिजर्विंग गर्ल, चीप। उन्होंने मनारा को 30 साल की बच्ची कहकर बॉडी शेम भी किया। 
 
अब दोनों की ये लड़ाई आगे क्या मोड़ लेगी… यह देखना दिलचस्प होगा। बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी को होने की संभावना है। 
 
ये भी पढ़ें
आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने रखा इंस्टाग्राम पर कदम, आईडी का रखा अनोखा नाम