रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bhushan kumar gippy grewal punjabi film daaka on floor
Written By

भूषण कुमार और गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म 'डाका' की शूटिंग का हुआ शुभारंभ

भूषण कुमार और गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म 'डाका' की शूटिंग का हुआ शुभारंभ - bhushan kumar gippy grewal punjabi film daaka on floor
पंजाबी फिल्म के निर्माण की अपनी घोषणा के बाद, भूषण कुमार की टी-सीरीज और पंजाबी गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की हम्बल मोशन पिक्चर्स के पहले संयुक्त प्रोडक्शन 'डाका' की शूटिंग 21 फरवरी से शुरू हो गई है।


जट्ट जेम्स बॉन्ड के बाद गिप्पी ग्रेवाल और जरीन खान डकैती पर आधारित इस फिल्म में एक बार फिर साथ में नजर आएंगे। बलजीत सिंह देव द्वारा निर्देशित फ़िल्म डाका की शूटिंग चंडीगढ़ में शुरू हो गई है। बलजीत इससे पहले गिप्पी की 'मंजे बिस्तरे' का भी निर्देशन कर चुके है। फिल्म की कहानी खुद गिप्पी ग्रेवाल द्वारा लिखी गई है जबकि डायलॉग नरेश कथूरिया ने लिखे है।
 
भूषण कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर पंजाबी गायक-अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के साथ सहयोग की खबर की घोषणा करते हुए लिखा, Happy to announce that Gippy Paaji & I are jointly producing #Daaka which goes on floors today!
 
हाल ही में भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर अपनी अगली फिल्म की घोषणा की थी। इसके अलावा साल 2019 फिल्मों से भरा साल नजर आ रहा है जहाँ भूषण कुमार की टी-सीरीज रूल ब्रेकर्स, बाटला हाउस, भारत, अर्जुन पटियाला, तानाजी, दे दे प्यार दे, कबीर सिंह इत्यादि जैसी फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
टीवी क्वीन एकता कपूर ने की जटिल रिश्तों पर बात!