• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Baahubali2, china, Box Office
Written By

चीन में क्यों पसंद नहीं की गई बाहुबली 2

चीन में क्यों पसंद नहीं की गई बाहुबली 2 - Baahubali2, china, Box Office
जिस बाहुबली 2 ने भारत में सफलता के नए कीर्तिमान रच दिए थे उसे हाल ही में चीन में प्रदर्शित किया गया, लेकिन चीन में फिल्म का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और यह फिल्म पसंद नहीं की गई। 
 
4 मई को फिल्म का प्रदर्शन हुआ और सोमवार को शुक्रवार के मुकाबले 63.37 प्रतिशत‍ गिरावट देखी गई। चार दिनों में यह फिल्म चीन से महज 57.58 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। 
 
बाहुबली भी चीन में पसंद नहीं की गई थी, इसलिए ज्यादातर लोगों का मानना था कि बाहुबली 2 को भी पसंद नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि चीन में इन दिनों भारतीय फिल्मों को खासा पसंद किया जा रहा है। दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार, हिंदी मीडियम, बजरंगी भाईजान ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। 
 
चीन में बाहुबली 2 को पसंद नहीं किए जाने के पीछे अहम कारण है कि स्पेशल इफेक्ट्स और एक्शन वाली फिल्में यहां लगातार दिखाई जाती रही हैं और बाहुबली 2 में चीनी दर्शकों को कुछ नया नहीं लगा। साथ ही चीन की जनता भारत की वो फिल्में पसंद करती हैं जिनकी कहानी में अनोखापन हो। इमोशनल टच हो। 
 
बाहुबली 2 में यह सब नजर नहीं आया और बाहुबली 2 के स्टंट्स में चीनियों को कुछ नया नजर नहीं आया, लिहाजा भारत में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली बाहुबली 2 चीन में फुस्स साबित हुई। 
ये भी पढ़ें
आनंद आहूजा का दूल्हा लुक आया सामने