मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aditi rao hydari reveals sanjay leela bhansali kept her hungry for a day on heeramandi set
Last Updated : बुधवार, 1 मई 2024 (12:53 IST)

Heeramandi के सेट पर भंसाली ने अदिति राव हैदरी को रखा भूखा! एक्ट्रेस ने बताई वजह

Web Series Heeramandi
aditi rao hydari : संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख जैसी एक्ट्रेस अहम किरदार में हैं। 
 
'हीरामंडी' में अदिति राव हैदरी ने बिब्बो जान का किरदार निभाया है। अदिति का किरदार एक तरफ तो सौम्य और नर्मदिल है, लेकिन उसके भीतर देश की आजादी की लौ भी धधकती रहती है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अदिति ने अपन किरदार के बारे में बात की है। 
 
नवभारत टाइम्स संग बात करते हुए अदिति ने बताया कि वह संजय लीला भंसाली के सेट पर न केवल एक स्पंज की तरह जाती थी, ताकि वे भंसाली की हर नसीहत को सोख लें। बल्कि उन्होंने खुद को पूरी तरह सरेंडर कर दिया था। 
 
अदिति ने कहा, संजय सर के सेट पर मैं एक स्पंज की तरह आती हूं। वो जो कहते हैं, मैं पूरा ध्यान लगाकर सुनती हूं। जब वे डांस के बारे में भी बताते थे तो मैं बाज की नजरों से उनको देखती थी। वे एडी से भी बात करते थे तो मेरी एक कान उधर होती है कि वह क्या बोल रहे हैं। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, संजय सर हर चीज बहुत डीटेल में समझाते हैं, वहीं मैं एक स्प्रिंटर हूं। मैं थोड़े-थोड़े समय तक के लिए ही पूरा ध्यान लगा पाती हूं, लेकिन संजय सर के साथ आप एक सेकंड के लिए अपना ध्यान हटा नहीं सकते तो मेरे लिए यह मैराथन टाइप का फोकस रखना एक बड़ी सीख रही।
 
अदिति ने कहा, डांस हो या सीन हो, मेरे लिए सबसे बड़ी सीखने की चीज यही थी कि पूरे टाइम फोकस रखना और सरेंडर कर देना, क्योंकि मेरा किरदार बिब्बो जान नर्मदिल है, उसमें मासूमियत है, लेकिन उसके भीतर जो बगावत है, जो दृढ़ता है। संजय सर वो लगातार बनाए रखना चाहते थे तो एक दिन तो उन्होंने मुझे भूखा भी रखा क्योंकि उस दिन अन्याय के खिलाफ गुस्से वाला सीन करना था। इसलिए, उन्होंने कहा कि आज खाना मत खाना, तो ऐसी छोटी छोटी चीजें भी थीं और मेरी सोच ये थी कि वो जो कह रहे हैं, उनके आगे पूरी तरह सरेंडर करो।