मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. asim riaz may work with shahrukh khan daughter suhana khan in karan johar film
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (16:15 IST)

आसिम रियाज की चमकी किस्मत, करण जौहर की फिल्म में इस सुपरस्टार की बेटी संग आएंगे नजर!

आसिम रियाज की चमकी किस्मत, करण जौहर की फिल्म में इस सुपरस्टार की बेटी संग आएंगे नजर! - asim riaz may work with shahrukh khan daughter suhana khan in karan johar film
सिद्धार्थ शुक्ला ने भले ही बिग बॉस 13 का खिताब अपने नाम कर लिया हो, लेकिन फर्स्ट रनरअप रहे आसिम रियाज को भी कम लोकप्रियता नहीं मिली है। आसिम रियाज को जनता का भरपूर प्यार मिला। यहां तक की आसिम के बिग बॉस का विनर नहीं बनने के बाद शो पर बायस्ड होने का भी आरोप लगने लगा।

 
आसिम रियाज ने भले ही बिग बॉस का खिताब नहीं ‍जीता हो लेकिन घर से निकलने के बाद उनकी किस्मत चमक गई है। खबरों की माने तो आसिम रियाज की बॉलीवुड में बतौर एक्टर एंट्री होने वाली है। 
खबरों के अनुसार आसिम रियाज करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की तीसरे पार्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। 
 
अब यह खबर कितनी सच्ची है किसनी झूठी यह तो अधिकारिक घोषणा के बाद पता चलेगा। फिलहाल ये जानकारी बिग बॉस के मिस्टर खबरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
 
बिग बॉस के घर में आने से पहले आसिम को चुनिंदा लोग ही जानते थे लेकिन अब उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। बता दें कि आसिम रियाज वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में नजर आ चुके हैं। हालांकि फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था।
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर पूछा यह सवाल, मिले मजेदार जवाब