सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. asha bhosle to be honored with lata deenanath mangeshkar award 2023
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (12:02 IST)

'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' से सम्मानित होंगी आशा भोसले

'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' से सम्मानित होंगी आशा भोसले | asha bhosle to be honored with lata deenanath mangeshkar award 2023
स्वर्गीय मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 81वीं स्मृति वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए, मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान, पुणे, मंगेशकर परिवार द्वारा पिछले 33 वर्षों में स्थापित और विशेष रूप से पोषित एक पंजीकृत सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट, संगीत, नाटक के क्षेत्र से किंवदंतियों का सम्मान करेगा। 24 अप्रैल 2023 को इस समारोह का आयोजन होगा। 

 
पिछले साल से, मंगेशकर परिवार और ट्रस्ट ने माननीय भारत रत्न लता दीदी के सम्मान और स्मृति में एक पुरस्कार स्थापित करने का निर्णय लिया था, इस पुरस्कार को 'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' के नाम से रखा गया। यह पुरस्कार हर साल एक ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसने देश, इसके लोगों और समाज के लिए पथप्रदर्शक और अनुकरणीय योगदान दिया है। 
 
पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार पिछले साल भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदान किया गया था। इस वर्ष, 'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' दिग्गज गायिका और लता दीदी की छोटी बहन आशा भोसले को प्रदान किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता पंडित हृदयनाथ मंगेशकर करेंगे।
 
आशा भोसले को प्रतिष्ठित लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं पंकज उधास को भारतीय संगीत में योगदान के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, वर्ष के सर्वश्रेष्ठ नाटक के लिए प्रशांत दामले फैन फाउंडेशन के गौरी थिएटर – 'नियम व अति लागू को सम्मानित किया जाएगा', श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट को उनके समाज सेवा के लिए, ग्रंथाली प्रकाशन को साहित्य में योगदान के लिए वागविलासिनी पुरस्कार से नवाजा जाएगा। सिनेमा और नाटक में योगदान के लिए विशेष पुरस्कार प्रसाद ओक को और सिनेमा में अद्भुत योगदान के लिए विद्या बालन को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।
 
हृदयनाथ मंगेशकर और उषा मंगेशकर कहते है कि, मास्टर दीनानाथजी की याद में, जिनका गायन, संगीत और मंच कलाकार के रूप में महत्वपूर्ण योगदान महाराष्ट्र और भारत के लोगों के लिए प्रेरणा रहा है, मंगेशकर परिवार उन महान हस्तियों को सम्मानित करने के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान पुरस्कारों का आयोजन करता है। हमें खुशी है कि हमें जनता का प्यार और समर्थन मिला है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सतीश कौशिक ने सलमान खान से किया था वादा, 'तेरे नाम 2' की स्क्रिप्ट पर करने वाले थे काम