• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aryan khan provided with science books in ncb custody
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 अक्टूबर 2021 (10:40 IST)

लॉकअप में बंद आर्यन खान से मिलने पहुंचे पिता शाहरुख खान, बर्गर लेकर पहुंचीं मां गौरी खान!

लॉकअप में बंद आर्यन खान से मिलने पहुंचे पिता शाहरुख खान, बर्गर लेकर पहुंचीं मां गौरी खान! - aryan khan provided with science books in ncb custody
क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी करते वक्त पकड़ाए बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। बीते दिनों कोर्ट ने आर्यन खान की कस्टडी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। आर्यन के अलावा अन्य दो लोगों को भी एनसीबी की कस्टडी में रहने का फैसला सुनाया है।

 
खबरों के अनुसार कस्टडी के दौरान आर्यन खान को भी अन्य आरोपियों के साथ ही एनसीबी दफ्तर के पास बने नेशनल हिन्दू रेस्टोरेंट का खाना खिलाया जा रहा है। आर्यन के घरवालों की तरफ से खाना देने की इजाजत मांगी गई थी जिसे ठुकरा दिया गया है।
 
बताया जा रहा है कि एनसीबी की परमिशन लेकर शाहरुख खान ने अपने बेटे से मुलाकात की। इस दौरान आर्यन इमोशनल हो गए। वहीं आर्यन की मां गौरी खान अपने बेटे के लिए बर्गर लेकर गई थीं लेकिन नियमों के चलते एनसीबी ने उन्हें देने की इजाजत नहीं दी।
 
एनसीबी लॉकअप में आर्यन ने कुछ साइंस की किताबें मांगी थीं, जिसे अधिकारियों ने मुहैया करवा दिया। गिरफ्तार होने के बाद आर्यन खान के कपड़े घर से भेजे गए हैं। वहीं उन्होंने अपना नेजल स्प्रे घर से मंगवाया था जिसे रखने की इजाजत एनसीबी ने दे दी है। 
 
शनिवार को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में एनसीबी की टीम ने छापेमारी करके ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था। इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे। एनसीबी ने आर्यन खान के साथ 7 और लोगों को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की थी।
 
आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीसी की 8सी, 20बी, 27 और 35 की धारा में केस दर्ज किया गया है। आर्यन खान पर ड्रग्स खरीदने बेचने का आरोप है। इसके अलावा उनके पास से 5 ग्राम एमडी, 13 ग्राम कोकिन और 21 ग्राम चरस बरामद की गई है। उनके पास से एमडीएमए की 22 गोलियां भी मिली है। आर्यन खान से 1.33 लाख रुपए कैश भी बरामद किया गया है। 
 
ये भी पढ़ें
इस लाइलाज बीमारी से जूझ रहीं यामी गौतम, बोलीं- ये इतने भी बुरे नहीं...