• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aryan khan the son of shah rukh khan has directed a short movie
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 (17:20 IST)

आर्यन खान द्वारा बनाई फिल्म में है गालियों की भरमार, शाहरुख खान अपने बंगले पर दिखाते हैं ये फिल्म

आर्यन खान द्वारा बनाई फिल्म में है गालियों की भरमार, शाहरुख खान अपने बंगले पर दिखाते हैं ये फिल्म - Aryan khan the son of shah rukh khan has directed a short movie
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान इस समय गलत कारणों से चर्चा में हैं। सुपरस्टार के बेटे होने के कारण ज्यादातर लोग मानते हैं कि वे आने वाले समय में फिल्मों में अभिनय करेंगे, लेकिन वे एक्टर की बजाय फिल्ममेकर बनना चाहते हैं। वैसे आर्यन को लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गज फिल्मेकर फिल्म बनाना चाहते हैं, लेकिन अब तक आर्यन इसके लिए तैयार नहीं हैं। संभव है कि आर्यन के पहले अभिनय की दुनिया में उनकी बहन सुहाना खान कदम रख दे। 

आर्यन का मानना है कि यदि वे भी फिल्मों में अभिनय करेंगे तो तुलना उनके पिता शाहरुख खान से होगी और यह उनके लिए घातक बात हो सकती है। लिहाजा वे परदे के पीछे रह कर काम करना चाहते हैं। 

बहुत कम लोगों को पता है कि आर्यन ने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है जो किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है। यह फिल्म शाहरुख खान के पास उपलब्ध है और कभी-कभी वे अपने बंगले पर आने वाले मेहमानों या दोस्तों को आर्यन द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म दिखाते हैं। 
जिन्होंने फिल्म देखी है वे बताते हैं कि आर्यन ने अच्छी फिल्म बनाई है। अब ये शाहरुख को खुश कहने के लिए कह रहे हैं या नहीं, ये नहीं कहा जा सकता है। बहरहाल जिन्होंने देखी है उनका कहना है कि आर्यन की इस फिल्म में हिंदी गालियों की भरमार है। 
ये भी पढ़ें
अमिताभ-रेखा-जया प्रेम त्रिकोण : क्यों अधूरी रह गई अमिताभ-रेखा की लव स्टोरी?