• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. arjun rampal tweet on delhi pollution
Written By
Last Modified: रविवार, 3 नवंबर 2019 (12:02 IST)

दिल्ली की जहरीली हवा पर अर्जुन रामपाल ने ट्वीट कर जताई चिंता

दिल्ली की जहरीली हवा पर अर्जुन रामपाल ने ट्वीट कर जताई चिंता | arjun rampal tweet on delhi pollution
राजधानी दिल्ली की हवा पूरी तरह जहरीली हो गई है। दिल्ली सरकार ने खतरे को भांपते हुए स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। दिल्ली की बिगड़ती हवा को लेकर देश और दिल्लीवालों के साथ-साथ बॉलीवुड़ सेलिब्रिटीज भी चिंतित हैं।


हाल ही में दिल्ली पहुंचे अभिनेता अर्जुन रामपाल ने दिल्ली की जहरीली हवा को लेकर चिंता जताई है। अर्जुन रामपाल ने ट्वीट किया, अभी-अभी दिल्ली पहुंचा हूं। यहां की हवा बिल्कुल सांस लेने लायक नहीं है। शहर की आज जो हालत हो गई है वह वाकई में सोचने लायक है।
 
प्रदूषण साफ नजर आ रहा है, चारों तरफ स्मॉग छाया हुआ है। लोगों ने मास्क पहन रखा है। आखिर किसी को जागने के लिए और सही कदम उठाने के लिए कितनी और आपदाओं की जरूरत है? अगर हम लोग गलत हों तो बताइए? दिल्ली बचाओ।

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, शहर का कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 10 बजे तक 407 था। शुक्रवार को शाम चार बजे यह 484 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में शनिवार सुबह 10 बजे एक्यूआई क्रमश: 459 और 452 था और शुक्रवार शाम चार बजे यह 496 था।
 
प्रदूषण के लगातार गिरते स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के पैनल EPCA की तरफ से पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है। हालात को बेकाबू होते देख स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। दमघोंट देने वाली हवा के कारण सीने में जलन और आंखों में आंसू जैसी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना की फिल्म को इस तरह मिला 'बाला' नाम, एक्टर ने किया खुलासा