• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anushka sharma virat kohli son name akaay here know its meaning
Last Modified: बुधवार, 21 फ़रवरी 2024 (10:44 IST)

Anushka-Virat ने बेटे का नाम रखा अकाय, जानिए क्या होता है मतलब

कपल ने 15 फरवरी को एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया

anushka sharma virat kohli son name akaay here know its meaning - anushka sharma virat kohli son name akaay here know its meaning
akaay name meaning: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं। कपल ने 15 फरवरी को एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया। हालांकि अनुष्का-विराट ने इस खुशखबरी को बीते दिन फैंस के साथ साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है। 
 
विराट-अनुष्का ने एक साझा पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है, हमें यह बताते हुए अत्यधिक खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय (akaay) और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है। हमने अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।
 
क्या होता है अकाय का मतलब
अकाय एक संस्कृत मूल का नाम है, जिसका अर्थ है 'एक विलक्षण शक्ति' या 'एक सर्वोच्च शक्ति'। दूसरी और अकाय का एक और अर्थ होता है जिसका कोई निर्धारित आकार ना हो अर्थात वो निराकार हो। हिंदू धर्म में भगवान शिव को निराकार माना गया है। 
 
वहीं एक 'A' के साथ 'अकाय' यानी तुर्की में 'अके' का अर्थ है 'पूर्णिमा', या 'चमकता हुआ चंद्रमा' और तुर्किये में इस नाम का उपयोग बेटी और बेटों दोनों के लिए किया जाता है। 
 
बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का की एक बेटी भी हैं, जिसका नाम वामिका है। वामिका का मतलब 'दुर्गा' है। दूसरी बार पैरेंट्स बनने पर फैंस और सेलेब्स कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
रेडियो किंग अमीन सयानी का निधन, 91 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस