• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anish bazmee told the reason why akshay kumar did not get bhool bhulaiyaa 2
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मई 2022 (11:33 IST)

इस वजह से अक्षय कुमार को नहीं मिली 'भूल भुलैया 2' में जगह, निर्देशक ने किया खुलासा

इस वजह से अक्षय कुमार को नहीं मिली 'भूल भुलैया 2' में जगह, निर्देशक ने किया खुलासा | anish bazmee told the reason why akshay kumar did not get bhool bhulaiyaa 2
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'भूल भुलैया' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'भूल भुलैया 2' रिलीज होने जा रहा है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में हैं।

 
हाल ही में 'भूल भुलैया 2' को लेकर फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने कई खुलासे किए है। फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर फैंस की एक शिकायत थी कि फर्स्ट पार्ट की तरह इसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन की जोड़ी क्यूं नहीं है? इस सवाल का जवाब देते हुए अनीस बज्मी कहा कि वह फिल्म भूल भुलैया 2 में साइकोलॉजिकल थ्रिलर को छोड़ना चाहते थे। 
 
उन्होंने कहा कि उनकी पिछली फिल्म भूल भुलैया में अक्षय कुमार एक मनोवैज्ञानिक के रूप में थे। जिसे हवेली में हो रही भूतिया हरकतों का पता लगाने का काम सौंपा गया था। अनीस बज्मी ने कहा कि वह इस फिल्म में चीजों को बदलना चाहते थे। उन्होंने कहा कि ये फिल्म पूरी तरीके से हॉरर कॉमेडी है।
 
अनीस बज्मी ने बताया कि इस फिल्म में आपको पहले वाली भूल भुलैया की झलक दिखती रहेगी, लेकिन आप एक नई फिल्म देख रहे होंगे। बता दें कि फिल्म भूल भुलैया, मलयालम फिल्म 'मणिचित्रथजु' की रीमेक है। 
 
बता दें कि फिल्म 'भूल भुलैया 2' साल 2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म ‘भूल भुलैया’ का रीमेक है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा अडवाणी, तब्बू समेत कई सितारें नजर आएंगे। भूल भुलैया 2 सिनेमाघरों में 20 मई को रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
लॉक अप : 11वीं क्लास में अंजलि अरोड़ा ने की थी आत्महत्या की कोशिश, इस बात से थीं नाराज