शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu sood posts clip of fans throwing notes in theatre upon his entry in acharya
Written By
Last Modified: रविवार, 1 मई 2022 (18:21 IST)

फिल्म 'आचार्य' में सोनू सूद की एंट्री पर फैंस ने की नोटों की बारिश, एक्टर बोले- इस तरह के प्यार के लायक नहीं...

फिल्म 'आचार्य' में सोनू सूद की एंट्री पर फैंस ने की नोटों की बारिश, एक्टर बोले- इस तरह के प्यार के लायक नहीं... | sonu sood posts clip of fans throwing notes in theatre upon his entry in acharya
साउथ स्टार चिरंजीवी और राम चरण की फिल्म 'आचार्य' को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी काम किया है। फैंस के बीच सोनू सूद का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। एक्टर को को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए थिएटर में काफी भीड़ उमड़ रही है।

 
सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फैंस सोनू सूद की एंट्री पर थिएटर में नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म में जैसे ही सोनू की एंट्री होती है, फैंस सीटी बजाने लगते हैं, स्क्रीन की तरफ नोट फेंकने लगते हैं।
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'मेरे प्यारे फैंस इस प्यार के लिए बहुत धन्यवाद। मैं आप सभी को परिवार मानता हूं, लेकिन मैं इस तरह के प्यार के लायक नहीं हूं। आपकी दया मुझे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती रहेगी।’
 
बता दें कि कोरतल्ला शिवा के निर्देशन में बनी 'आचार्य' में चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म में सोनू सूद विलेन के किरदार में हैं। 
 
ये भी पढ़ें
अस्पताल में भर्ती हुए धर्मेंद्र, ट्‍वीट में खुद दिया अपना हेल्थ अपडेट