• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Anirban Duttas film Anubhuti will have its world premiere at Rotterdam Film Festival
Last Modified: गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (17:27 IST)

अनिर्बान दत्ता की फिल्म अनुभूति का रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म भारत की मशहूर कवियत्री और श्रीकृष्ण भक्त मीरा बाई के जीवन को एक अनोखे अंदाज़ में प्रस्तुत करती है

Anirban Duttas film Anubhuti will have its world premiere at Rotterdam Film Festival - Anirban Duttas film Anubhuti will have its world premiere at Rotterdam Film Festival
Film Anubhuti: लेखक-निर्देशक अनिर्बान दत्ता की फिल्म 'अनुभूति' का वर्ल्ड प्रीमियर, रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल 2024 में होगा। रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल का आयोजन नीदरलैंड के रॉटरडैम शहर में 25 जनवरी से 04 फरवरी के बीच किया जा रहा है।
 
यह फिल्म भारत की मशहूर कवियत्री और श्रीकृष्ण भक्त मीरा बाई के जीवन को एक अनोखे अंदाज़ में प्रस्तुत करती है, जिन्होंने आजीवन संगीत और काव्य के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अपने प्रेम और भक्ति को व्यक्त किया। 
इस फिल्म में अरित्र सेनगुप्ता, शमिला भट्टाचार्य और रितिक भट्टाचार्य मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म का संगीत वैशाली सिन्हा ने दिया है। वैशाली सिन्हा ने पंडित अजय चक्रवर्ती के साथ मिलकर फिल्म के गानों को अपनी आवाज़ से सजाया भी है।
 
'अनुभूति' के वर्ल्ड प्रीमियर के बारे में अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए अनिर्बान दत्ता ने कहा, अनुभूति का वर्ल्ड प्रीमियर रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल जैसे मशहूर फिल्म फेस्टिवल में होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल द्वारा मुझे सिनेमा और कला से जुड़े हुए कई दिग्गज लोगों के साथ जुड़ने का मौका भी मिल रहा है। 
 
उन्होंने कहा, इसके ज़रिए मेरी फिल्म को हर तरह के दर्शकों के सामने प्रदर्शित करने का एक शानदार मौका मुझे मिला है, जिसके लिए मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं।
 
ये भी पढ़ें
अब बेल्जियम में 14वें टुर्नाई रैमडैम महोत्सव में दिखाई जाएगी फिल्म स्टोलन