• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abhishek banerjee starrer thriller film stolen will be screened at tournai ramdam festival
Last Modified: गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (18:09 IST)

अब बेल्जियम में 14वें टुर्नाई रैमडैम महोत्सव में दिखाई जाएगी फिल्म स्टोलन

कई प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में तारीफें हासिल कर चुकी है स्टोलन

abhishek banerjee starrer thriller film stolen will be screened at tournai ramdam festival - abhishek banerjee starrer thriller film stolen will be screened at tournai ramdam festival
Film Stolen: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी की मुख्य भूमिका वाली बेहतरीन थ्रिलर फिल्म 'स्टोलन' कई प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में तारीफें हासिल कर चुकी है। 'स्टोलन', जंगल बुक स्टूडियो के संस्थापक गौरव ढींगरा द्वारा निर्मित और करण तेजपाल द्वारा निर्देशित है।
 
इस फिल्म का प्रीमियर बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल के 67वें संस्करण, वेनिस फिल्म फेस्टिवल, मामी फिल्म फेस्टिवल और केरल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हो चुका है। वहीं अब 'स्टोलन' बेल्जियम में 14वें टुर्नाई रैमडैम महोत्सव में दिखाई जाएगी। 
बेल्जियम में द टुर्नाई रामडैम फेस्टिवल के प्रतिष्ठित 14वें संस्करण में इसकी स्क्रीनिंग 17, 20 और 22 जनवरी, 2024 को निर्धारित है। इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी की मुख्य भूमिका है।
 
अभिषेक बनर्जी ने कहा, द टुर्नाई रामडैम फेस्टिवल में हमारी फिल्म का प्रीमियर होना हमारे लिए सम्मान की बात है। मैं वास्तव में उत्साहित हूं और वहां मौजूद विभिन्न पृष्ठभूमि के फिल्म प्रेमियों और दर्शकों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।
 
निर्माता गौरव ढींगरा और निर्देशक करण तेजपाल ने कहा, वर्ष 2023 में विभिन्न फिल्म समारोहों में ‘स्टोलन’ की यात्रा हमारे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव थी। हम बेल्जियम में द टुर्नाई रामडैम फेस्टिवल में अपनी फिल्म की साल की पहली भव्य स्क्रीनिंग के लिए बेहद खुश हैं। ऐसे प्रतिष्ठित वैश्विक मंच पर सिनेमा के प्रति अपने जुनून को साझा करना हमारे दिलों को उत्साह और कृतज्ञता से भर देता है।
 
फिल्म स्टोलन में अभिषेक बनर्जी के अलावा शुभम और मिया मेल्ज़र महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। 'स्टोलन' एक पांच महीने के बच्चे की कहानी बताती है, जिसे उसकी मां से अपहरण कर लिया गया है। इस घटना को शहर में रहने वाले दो भाईयों ने देखा है, जिनके पहले से ही तनावपूर्ण रिश्ते और भी जटिल हो जाते हैं क्योंकि वे खुद को जांच में शामिल कर लेते हैं। 
 
ये भी पढ़ें
क्या Fighter होगी 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर? शानदार वीएफएक्स के साथ जीत रही फैंस का दिल