सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan on his blog
Written By

फिल्म निर्माण मायावी दुनिया है, हम उसमें जीने का प्रयास करते हैं : अमिताभ बच्चन

फिल्म निर्माण मायावी दुनिया है, हम उसमें जीने का प्रयास करते हैं : अमिताभ बच्चन - amitabh bachchan on his blog
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग शुरू की है। इसके लिए अमिताभ बच्चन के साथ यंग एक्टर्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की भी एक्साइटेड हैं। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कई बातें की। 
 
अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में कई वर्ष बीत चुके हैं। 75 की उम्र में भी अमिताभ बच्चन के पास काम की कमी नहीं है और वे बॉलीवुड को बहुत एंजॉय कर रहे हैं। अमिताभ ने कहा कि फिल्म निर्माण 'मायावी' दुनिया है और कलाकार उन चीजों को जीने की कोशिश करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार फिल्मों का शॉट देने में बहुत मजा आता है। 
 
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। उन्होंने हाल ही में आलिया भट्ट की स्पेलिंग मिस्टेक सोशल मीडिया पर ही ठीक की थी। इसके अलावा वे अपने ब्लॉग पर भी बहुत एक्टिव रहते हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा कि सिनेमा बनाना मायावी काम है और हम उसे जीने की कोशिश करते हैं। बच्चन ने याद किया कि किस प्रकार पहले के एक्टर्स अपने डायलॉग्स याद करने के लिए अलग-अलग तरीकों का सहारा लेते थे। उन्होंने 'द गॉडफादर' स्टार मार्लन ब्रांडो का भी उल्लेख किया जो इसे अनूठे तरीके से करते थे। 
 
पहले के एक्तर्स और अभी के एक्टर्स का काम करने का तरीका बिलकुल अलग है। यह बात अमिताभ बच्चन ने इसलिए भी समझी होगी क्योंकि वे कई वर्षों से लगातार कई एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं। उनके लिखे इस ब्लॉग से जाहिर होता है कि वे यंग एक्टर्स के साथ काम करने को लेकर कितने उत्साहित हैं। उन्होंने 'पिंक' फिल्म में भी युवा कलाकारों के साथ काम किया और '102 नॉट आउट' जैसी फिल्म में पुराने दोस्त ऋषि  कपूर के साथ काम किया। 
ये भी पढ़ें
क्या अक्षय कुमार की नाराजगी के कारण यह फिल्म आगे बढ़ेगी?