सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan did not charge any fee for chehre
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (12:07 IST)

फिल्म 'चेहरे' के लिए अमिताभ बच्चन ने नहीं ली फीस, प्लेन का किराया भी खुद दिया

फिल्म 'चेहरे' के लिए अमिताभ बच्चन ने नहीं ली फीस, प्लेन का किराया भी खुद दिया - amitabh bachchan did not charge any fee for chehre
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आनंद पंडित की मिस्ट्री थ्रिलर 'चेहरे' 27 अगस्त को थिएटर में रिलीज होने जा रही है।

 
फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी एक दूसरे के खिलाफ हैं। चेहरे में, दर्शक बिग बी को एक वकील की भूमिका निभाते हुए देखेंगे जबकि इमरान हाशमी एक बिजनेस टाइकून की भूमिका निभाएंगे। खबरों के अनुसार अमिताभ बच्चन को इस फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी पसंद आई कि उन्होंने फिल्म करने के लिए फीस नहीं ली।
 
अमिताभ बच्चन ने शूटिंग के दौरान यात्रा भी अपने पैसों से ही की थी। अमिताभ ने यात्रा के लिए इस्तेमाल की गई चार्टर्ड प्लेन का भुगतान किया था।
 
एक इंटरव्यू के दौरान प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने कहा, फिल्म चेहरे के लिए अमिताभ ने एक पैसा भी नहीं लिया है। क्योंकि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत इंटरेस्टिंग लगी की उन्होंने इसके लिए एक भी पैसा लेने से उचित नहीं समझा और इनकार कर दिया। 
 
उन्होंने कहा, टैक्स बुक्स फाइल करते समय कोई परेशानी ना आए यह सोचकर हमने अमिताभ बच्चन को फ्रेंडली अपीयरेंस क्रेडिट दिया है। सर इतने प्रोफेशनल और कमिटेड है कि आने-जाने का किराया भी अपने पैसो से दिया। 
 
बता दें कि आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित, 'चेहरे' में अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव, सिद्धांत कपूर और रिया चक्रवर्ती भी हैं।
 
ये भी पढ़ें
दिल छोटा है आपका : करारा चुटकुला