गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt scared to work with her fathers mahesh bhatt
Written By

आलिया भट्ट को अपने पिता महेश भट्ट के साथ काम करने में लगता है डर

आलिया भट्ट को अपने पिता महेश भट्ट के साथ काम करने में लगता है डर - alia bhatt scared to work with her fathers mahesh bhatt
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। इस फिल्म में आलिया के अभिनय को फैंस ने खूब पसंद किया। गली बॉय के बाद आलिया भट्ट कलंक, ब्रह्मास्त्र और अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। 
 
आलिया सड़क 2 में पहली बार अपने पिता के निर्देशन में काम करने जा रही है। खबर है कि आलिया अपने पिता के निर्देशित में काम करने से डर रही हैं। आलिया ने खुद बताया कि अभी मैं अपने पिता के निर्देशन में काम करने से डर रही हूं। फिलहाल वह लगातार मेरा काम देख रहे हैं और कह रहे हैं कि मुझे तुमसे भी निपटना है। उनके पास एक्स-रे विजन जैसी नजरें हैं। 
 
आलिया ने कहा कि मैंने अपने आसपास एक दीवार खड़ी कर रखी है। मैं किसी को भी उसे क्रॉस नहीं करने देती हूं। मेरे पिता उस दीवार को नष्ट करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसलिए मुझे थोड़ा डर लग रहा है लेकिन फिल्म की शूटिंग में मजा भी बहुत आएगा। इसी साल हम 'सड़क 2' की शूटिंग शुरू करेंगे। 
 
फिल्म सड़क 2 में आलिया भट्ट पहली बार अपनी बहन पूजा भट्ट के साथ भी स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं। इस फिल्म में संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
फिल्म भारत को लेकर आई बड़ी खबर, इस सीन के साथ होगी शूटिंग खत्म