गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt becomes deepfake victim video shows her face morphed on wamiqa gabbi
Last Modified: बुधवार, 8 मई 2024 (10:52 IST)

Alia Bhatt फिर हुई डीपफेक का शिकार, इस एक्ट्रेस से बदल दिया चेहरा

alia bhatt becomes deepfake victim video shows her face morphed on wamiqa gabbi - alia bhatt becomes deepfake victim video shows her face morphed on wamiqa gabbi
Alia Bhatt Deepfake Video: बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं। बीते दिनों आलिया भट्ट का भी एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। वहीं एक बार फिर आलिया डीपफेक का शिकार हो गई हैं। आलिया का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
 
इस वीडियो को आलिया का चेहरा एक अन्य एक्ट्रेस की बॉडी के साथ जोड़कर बनाया गया है। यह एक्ट्रेस वामिका गब्बी है। वामिका ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज की स्क्रीनिंग के दौरान रेड साड़ी और डीपनेक ब्लाउज में अपना एक वीडियो शेयर किया था। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Unfixface (@unfixface)

अब वामिका के इस वीडियो पर आलिया का चेहरा लगाकार वायरल कर दिया गया है। वीडियो देखकर आप बिल्कुल अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि ये वीडियो एडिट किया हुआ है। 
 
फेक वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर एआई टेक्नोलॉजी को क्रिटिसाइज किया जा रहा है। इससे पहले आलिया का एक मॉर्फ्ड वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें न सिर्फ उनका चेहरा बल्कि उनकी आवाज और हावभाव की भी हूबहू नकल की गई थी। 
 
बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों मेट गाला 2024 में शिरकत करने न्यूयॉर्क गई हुई हैं। इस इवेंट में आलिया ने सब्यसाची की साड़ी पहनकर रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। 
 
ये भी पढ़ें
क्या रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के रिश्ते में आई दरार? एक्टर ने डिलीट की वेडिंग फोटोज