रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ali Fazal, Richa Chaddha, Oscar Awards, Oscar Party, Leonardo DiCaprio
Written By

'लव बर्ड्स' अली और ऋचा की सेल्फी में कुछ खास है

'लव बर्ड्स' अली और ऋचा की सेल्फी में कुछ खास है - Ali Fazal, Richa Chaddha, Oscar Awards, Oscar Party, Leonardo DiCaprio
बॉलीवुड के फुकरे एक्टर्स ऋचा चड्ढा और अली फैजल इन दिनों ऑस्कर के मज़े ले रहे हैं। दरअसल वे ऑस्कर अवॉर्ड में गेस्ट थे। वहां उन्होंने खूब एंजॉय किया और सेल्फी भी ली। 
 
ऋचा और अली के प्यार के चर्चे अभी बाज़ार में गर्म है। फिल्म फुकरे के बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे चल पड़े हैं। हालांकि उन्होंने भी सभी की तरह इसे स्वीकारा नहीं लेकिन हाल ही में आई एक और शानदार सेल्फी से इनका प्यार देखते ही बनता है। 
 
वैसे यह खबर इन दोनों से ज़रा हट के है। ऋचा और अली ऑस्कर की प्री-बैश पार्टी में बहुत एंजॉय किया और वहां दोनों ने सेल्फी भी ली। यह सेल्फी बढ़िया आई है और अली ने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया है। लेकिन अली अपनी सेल्फी में अपनी नहीं किसी और की ही बातें कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को बताया कि कसम से मैंने यह फोटो प्लान नहीं किया था। लेकिन जैक डॉसन उर्फ लियो ने हमारी सेल्फी फोटो बॉम्ब कर दी। 
 
इस तस्वीर में उनके पीछे ब्लैक हैट में लियोनार्डो डि कैप्रियो हैं। इसकी खबर अली ने ही दी। उनके फैंस तो उन्हें और ऋचा को ही देख रहे थे लेकिन इस सेल्फी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन अब एक्टर लियोनार्डो बन गए। अली ने इस पार्टी के बारे में भी बहुत कुछ लिखा। अली और ऋचा के फैंस को भी उनकी यह मस्ती करती हुई तस्वीर बेहद पसंद आ रही है। 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी का सरप्राइज... दो बेटों की बनी मां