रितिक रोशन के साथ 'फाइटर' में नजर आएंगे अक्षय ओबेरॉय, अपने किरदार के लिए कर रहे कड़ी मेहनत
akshay oberoi in fighter: बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशन में बनी 'फाइटर' भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में रितिक रोशन भारतीयर वायुसेना के पायलट का किरदार निभाते नजरआने वाले हैं।
वहीं इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। अक्षय ओबेरॉय फाइटर में वायुसेना के पायलट की भूमिका में नजर आएंगे। अक्षय ने फाइटर में अपनी भूमिका के कड़ी मेहनत की है। उन्होंने अपने किरदार के लिए 10 किलोग्राम वजन घटाया है।
अक्षय ओबेरॉय ने बताया कि मैं फिल्म फाइटर की शूटिंग से पहले और उसके दौरान बड़े पैमाने पर काम कर रहा हूं। मुझे मांसपेशियां बढ़ाना था, जिसके लिए मैंने व्यक्तिगत रूप से खुद को प्रशिक्षित किया। मुझे वायुसेना पायलट की भूमिका के लिए उपयुक्त दिखने के लिए व्यापक शारीरिक ढांचे की जरूरत थी।
अक्षय ने कहा, मांसपेशियां हासिल करने के लिए मैंने बीच-बीच में कार्डियो के साथ शक्ति प्रशिक्षण किया। मैं एक वायुसेना अधिकारी की भूमिका निभा रहा हूं और उसकी शारीरिक उपस्थिति चरित्र के अनुरूप होनी चाहिए और इसलिए मैंने इस परिवर्तन से गुजरने का बीड़ा उठाया, क्योंकि यह एक आवश्यकता थी। मुझे कई महीनों तक कठोर प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा।
फिल्म 'फाइटर' को सिद्धार्थ आनंद निर्देशित कर रहे हैं। इससे पहले रितिक और सिद्धार्थ बैंग बैंग और वॉर में साथ काम कर चुके हैं। फाइटर, 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। फिल्म में अनिल कपूर की भी अहम भूमिका है।